मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. दो और लाश बरामद हुई हैं. एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बता दें कि घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बारिश की मार झेल नहीं सका और गिर गया. बारिश की वजह से लोग पेट्रोल पंप पर रुके हुए थे और इस हादसे की चपेट में आ गए.


अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ?



  • पुलिस ने यूगो मीडिया के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया

  • आरोपी भावेश भिंडे फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है

  • पुलिस आरोपी भावेश की तलाश कर रही है

  • बीएमसी ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के प्रशासन को नोटिस जारी कर बड़े होर्डिंग्स हटाने के आदेश दिए

  • बीएमसी ने वीरामाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट को कारण पता लगाने के लिए नियुक्त किया

  • बीएमसी ने कहा कि वो सभी अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी

  • एनडीआरएफ ने कहा कि वो घटनास्थल पर गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर सकती क्योंकि इससे ब्लास्ट हो सकता है

  • घाटकोपर घटना के बाद मध्य रेलवे ने अपने जोन में होर्डिंग्स के ऑडिट के आदेश दिए

  • एक अधिकारी ने बताया कि वहां लगे हुए तीन अवैध होर्डिंग को हटाने में करीब सात दिन लेंगे

  • होर्डिंग की नींव करीब पांच से छह फुट ही गहरी थी

  • होर्डिंग के 120*120 फुट के साइज को देखते हुए नींव की गहराई कम है

  • सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया

  • डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी

  • शिंदे गुट ने आरोप लगाया कि भावेश भिंडे का संबंध उद्धव ठाकरे गुट से है


मुंबई में किसकी इजाजत से लगी इतनी बड़ी होर्डिंग, जिसने ले ली 14 लोगों की जान, आखिर कौन जिम्मेदार?