Ghatkopar Hoarding Collapses: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग मामले में ईगो मीडिया कंपनी के मालिक भावेश भिड़े को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से मुख्य आरोपी भावेश को गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आ रही है.


दरअसल, ईगो कंपनी के मालिक भावेश भिंडे पर अवैध होर्डिंग लगाने को लेकर पहले कई बार जुर्माना लगा चुका है. यही नहीं भिंडे के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज हो चुका है. इस साल की शुरुआत में मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में भिंडे को अग्रिम जमानत मिल गई थी. इसके अलावा भिंडे साल 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है.


दर्ज हुई थी एफआईआर
इससे पहले सोमवार को पंत नगर पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश प्रभुदास भिंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. भावेश की कंपनी के पास होर्डिंग लगाने का ठेका था. इसी होर्डिंग के चलते 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं अब इस मामले भिंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बता दें कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास लगे होर्डिंग की माप 40 x 40 फीट के अनुमत आकार के मुकाबले 120 x 120 मापी गई थी. बीएमसी के प्रमुख भूषण गगरानी ने कहा था कि घाटकोपर होर्डिंग अवैध थी क्योंकि नगर निकाय ने इसे खड़ा करने की अनुमति नहीं दी थी.


हादसे में 16 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस भयानक हादसे में करीब 75 लोग घायल हो गए थे. वहीं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुआवजे का एलान भी किया है.


ये भी पढ़ें


आंधी ने हिलाई व्यवस्था की नींव, मुंबई के बाद पुणे में होर्डिंग गिरने से हादसा