Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग के मालिक पर दर्ज है रेप का मामला, लड़ चुका है विधानसभा का चुनाव
Mumbai Billboards Collapse: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अवैध होर्डिंग लगाने के मामले में भावेश भिंडे पर इससे पहले 21 बार जुर्माना लगाया जा चुका है.
![Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग के मालिक पर दर्ज है रेप का मामला, लड़ चुका है विधानसभा का चुनाव Ghatkopar hoarding owner Bhavesh Bhinde booked in rape case fined 21 times Mumbai billboards Collapse Case Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग के मालिक पर दर्ज है रेप का मामला, लड़ चुका है विधानसभा का चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/7e5ae1ea013216837a1fafa54df0f6611715688621756359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghatkopar Hoarding Owner: मुंबई में आफत बनकर आई तेज आंधी और तूफान के बाद एक होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 70 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस घटना के बाद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि मुंबई में जो होर्डिंग गिरा उसके मालिक भावेश भिंडे पर इस साल की शुरुआत में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार भिंडे के खिलाफ इस साल 24 जनवरी को मुलुंड पुलिस स्टेशन में बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, हालांकि बाद में उन्हें निचली अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अवैध होर्डिंग लगाने के लिए भावेश भिंडे पर इससे पहले कम से कम 21 बार जुर्माना लगाया जा चुका है. भावेश भिंडे ने 2009 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. वो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे.
पंत नगर पुलिस ने सोमवार रात को एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के 51 वर्षीय निदेशक भावेश प्रभुदास भिंडे के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली है. जिसके पास होर्डिंग का ठेका था. मुलुंड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अजय जोशी ने बताया कि “उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. मामले में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.”
मिली जानकारी के अनुसार ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (ईईएच) पर पंत नगर में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित घाटकोपर होर्डिंग की माप 40 x 40 फीट के अनुमत आकार के मुकाबले 120 x 120 मापी गई है. बीएमसी प्रमुख भूषण गगरानी ने कहा कि घाटकोपर होर्डिंग अवैध थी क्योंकि नगर निकाय ने इसे खड़ा करने की अनुमति नहीं दी थी. बता दें, सीएम शिंदे ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान भी किया है.
ये भी पढ़ें: ...तो घाटकोपर में बच जाती 14 लोगों की जान, BMC ने 2 हफ्ते पहले ही होर्डिंग हटाने के लिए दिया था नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)