Girish Bapat Death News: पुणे से बीजेपी सांसद गिरीश बापट का बुधवार (29 मार्च) दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया. MNS प्रमुख राज ठाकरे  ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.  राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा- पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद, पूर्व मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेरे मित्र श्री. गिरीश बापट का निधन हो गया. राजनीतिक मतभेदों को व्यक्तिगत मित्रता के आड़े नहीं आने देना चाहिए, महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को गिरीश बापट ने ध्यान से देखा था. उनके निधन की खबर बेहद दुखद है. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ओम शांति.


बापट 72 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बापट को बुधवार सुबह गंभीर स्थिति में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में  आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बापट कस्बा पेठ विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे और 2019 में पुणे से सांसद बने.



पीएम मोदी ने भी व्यक्त की शोक संवेदना
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'श्री गिरीश बापट जी एक विनम्र और मेहनती नेता थे जिन्होंने लगन से समाज की सेवा की. उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम किया और वे पुणे के विकास के लिए बहुत उत्सुक थे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति,'


उन्होंने आगे लिखा, ''श्री गिरीश बापट जी ने महाराष्ट्र में बीजेपी को बनाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह एक सुलभ विधायक थे जिन्होंने जन कल्याण के मुद्दों को उठाया. उन्होंने एक प्रभावी मंत्री और बाद में पुणे के सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनका अच्छा काम कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा.''


एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी जताया शोक 
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बापट का निधन बहुत दुखद है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बापट गुरु और पिता तुल्य थे.


यह भी पढ़ें: Bombay High Court: आवारा कुत्तों के साथ क्रूरता पर बॉम्बे हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्या कहा