Maharashtra Politics: बीजेपी के 'संकटमोचक' माने जाने वाले गिरीश महाजन फिर एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा निवास पर पहुंचे. 24 घंटे के भीतर उनकी शिंदे से ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के करीबी उदय सामंत देवेंद्र फडणवीस से मिलकर आए थे. बीजेपी नेता गिरीश महाजन सोमवार (2 दिसंबर) को भी शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से मिले थे.
इस दौरान उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कार्यवाहक सीएम शिंदे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, इसलिए वो उनसे मिलने आए. उन्होंने ये भी साफ करते हुए कहा था, ''उनकी कोई नाराजगी नहीं है. 5 दिसंबर को शपथग्रहण की तैयारियों को लेकर उनसे चर्चा की और मैंने अपने विचार शेयर किए. हमें प्रदेश के लोगों के लिए बहुत काम करना है.''
संजय राउत ने महायुति को घेरा
उधर, विपक्षी पार्टियां लगातार महायुति पर हमलावर है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार (3 दिसंबर) को दावा किया कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने राज्य में नई सरकार के गठन में देरी को अराजक करार देते हुए सवाल खड़े किए. राउत ने कहा, ''विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन कोई भी पार्टी या गठबंधन ने ना तो सरकार बनाने का दावा पेश किया है और ना अपने समर्थन वाले विधायकों की सूची दी है.''
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने आगे कहा, ''राज्यपाल ने अभी तक किसी को भी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है. मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे के नखरों और देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ नाराजगी के पीछे दिल्ली की कोई सुपरपावर है. बिना किसी सुपरपावर के समर्थन के एकनाथ शिंदे ऐसा कुछ भी करने का साहस नहीं जुटा सकते हैं.''
महाराष्ट्र का सीएम कौन?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतने के बाद भी राज्य में महायुति की सरकार का गठन अभी तक नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. देवेंद्र फडणवीस का नाम प्रदेश के सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. हालांकि इस पद के लिए अभी किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथग्रहण समारोह है.
ये भी पढ़ें:
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई बैठक, इस मुद्दे पर हुई चर्चा