Girish Mahajan on Eknath Khadse: महाराष्ट्र में शरद पवार गुट वाली एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे के बीजेपी में जल्द शामिल होने की खबरें सुर्खियों में है. इस बीच एकनाथ खडसे के बीजेपी में एंट्री पर उनके कट्टर विरोधी गिरीश महाजन ने प्रतिक्रिया दी है. गिरीश महाजन ने कहा कि खडसे की एंट्री कब होगी ये तो वो ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि खडसे का सीधा संबंध पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से है. एक बार वरिष्ठ लोग तय कर लें कि हमारी भूमिका क्या होगी?. वे हर दिन दिल्ली आ-जा रहे हैं.


गिरीश महाजन ने बताया कि एकनाथ खडसे ने कहा है कि वो 15 दिन बाद मिलेंगे, इंतजार करते हैं. शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने जलगांव में मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वह अगले 15 दिनों में बीजेपी में वापसी करेंगे.


एकनाथ के बीजेपी में एंट्री पर क्या बोले गिरीश महाजन?


बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने आगे कहा, ''एकनाथ खडसे की बीजेपी में एंट्री मेरे जैसे छोटे आदमी का काम नहीं है. एकनाथ जी महान नेता हैं. वह बहुत बड़े नेता हैं. उनके बारे में बात करना आम बात नहीं है. एकनाथ खडसे की एंट्री कब होगी ये तो वो ही जानते हैं. खडसे का सीधा संबंध पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से है.''


हेमंत पाटिल की उम्मीदवारी को लेकर क्या कहा?


हिंगोली में हेमंत पाटिल की उम्मीदवारी कटने को लेकर गिरीश महाजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बीजेपी का दबाव कम होगा. जनता की राय, कार्यकर्ता की राय सही है. इस बीच हेमंत पाटिल ने कार्यकर्ताओं से संपर्क नहीं रखा. यही सबकी राय थी. चूंकि यह सीएम एकनाथ शिंदे की सीट है, इसलिए सारा अधिकार उन्हीं का है. मुख्यमंत्री ने समीक्षा की है. उन्होंने कहा है कि जनता की राय के बाद जगह बदली गयी है.


जरांगे की भूमिका से बीजेपी पर कोई असर नहीं-गिरीश महाजन


महाराष्ट्र बीजेपी के नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल की भूमिका से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सच है कि जरांगे पाटिल ने किसी का समर्थन नहीं किया. कुछ लोगों ने राजनीति में आने की कोशिश की. उन्हें नामांकन करना चाहिए. मुझे लगता है कि वे राजनीति से अलग हैं. अब हर कोई किसी को भी वोट देने के लिए स्वतंत्र है.


गिरीश महाजन का शरद पवार पर तंज


शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल के उस बयान पर कि महायुति में तीनों पार्टियों को बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चलाते हैं. गिरीश महाजन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बात को कहने में बहुत गंभीरता है. अजित पवार एक सक्षम नेता हैं. एकनाथ शिंदे भी सीएम हैं, और सरकार चलाने में पूरी तरह से सक्षम हैं. हम तीनों पार्टियां को सर्वसम्मति से सरकार चलाते हैं. हम मजाक नहीं कर रहे हैं, लेकिन जयंतराव ऐसा क्यों सोचते हैं? क्या उन्हें लगता है कि क्योंकि शरद पवार ही उद्धव ठाकरे को चला रहे थे? उन्होंने कहा है कि पूरी शिवसेना को शरद पवार साहब ने चलाया और उन्होंने ही खत्म किया.


ये भी पढ़ें:


क्या चुनाव लड़ने वाले हैं संजय दत्त? खुद किया खुलासा