Maharashtra Gondia News: महाराष्ट्र के गोंदिया इलाके में एक कोबरा सांप के काटने से सपेरे की मौत हो गई. जहरीला कोबरा एक घर में घुस गया था, सपेरा उसका रेस्क्यू करने पहुंचा था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सपेरे को कोबरा सांप काटता हुआ भी दिखाई दे रहा है.


बरसात के दिनों में अक्सर सांप निकलने के मामले बढ़ जाते हैं. सांपों के बिलों में पानी भर जाने की वजह से अक्सर वो सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते हैं. इस दौरान तो वो कई बार घरों में चले जाते हैं और नमी या अंधेरी जगहों पर छुप जाते है. गोंदिया इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ एक घर में कोबरा सांप घुस गया था. इसे पकड़वाने के लिए सपेरे सुनील को बुलाया गया. जब सपेरा सुनील सांप का रेस्क्यू कर रहा था तो उस वक्त स्टिक की मदद से मुंडी को पकड़कर सीधा लटाकाया, तभी सांप ने सपेरे के हाथ पर काट लिया. 


अनदेखा करना पड़ा भारी
सपेरे सुनील को जब कोबरा सांप ने काटा तो उसके हाथ से ब्लीडिंग भी हुई, लेकिन उसने इसे अनदेखा कर दिया. जब उसे सांप ने काटा तो कुछ बच्चे वीडियो भी बना रहे थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सांप का रेस्कयू करने के बाद सपेरे सुनील ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.


सांप के काटने के करीब एक घंटे बाद सुनील अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक उसके शरीर में जहर फैल चुका था. इसकी वजह से सपेरे सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली उन्हें गहरा सदमा लगा. सुनील को सांप के काटने के तुरंत बाद अगर अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. अनदेखी करना उसे भारी पड़ गया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला होता तो...', महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का बड़ा बयान