Aurangabad News: औरंगाबाद के लोगों की खुशखबरी, दिसंबर तक शहर में आ जाएगी PNG लाइन
Aurangabad: राज्य वित्त मंत्री भगवंत कराड ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) शहर में PNG गैस वितरण के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 3,972 करोड़ का निवेश करेगी
Aurangabad: औरंगबाद के लोगों को जल्द ही पीएनजी (PNG) लाइन द्वारा गैस की उपलब्धी शुरू हो सकती है. इसे लेकर राज्य वित्त मंत्री भगवंत कराड (Bhagwant Karad) ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) शहर में गैस वितरण के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 3,972 करोड़ का निवेश करेगी. ये गैस नेटवर्क औरंगाबाद और अहमदनगर में होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि यदि सब कुछ प्लेन के मुताबिक चला तो दिसंबर तक जिले में ग्राहकों को पीएनजी के कनेक्शन देना शुरू कर दिया जाएगा. इस परियोजना के तहत आने वाले 5 सालों में जिले में 3 लाख के करीब पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे. इसमें कुछ घरेलू, कमर्शियल व इंडस्ट्रियल कनेक्शन शामिल हैं.
भगवंत कराड ने कहा, ''शहर के अलग-अलग हिस्सों व इंडस्ट्रीज वाले इलाकों को पीएनजी की सप्लाई दी जाएगी. इसके बाद औरंगबाद ऐसा 86वां शहर होगा जिसमें पीएनजी कनेक्शन दिया जाएगा. पीएनजी केवल सस्ती ही नहीं है बल्कि ये ईको फ्रेंडली भी है.'' इसे लेकर बीपीसीएल के निदेशक सुखमल जैन ने कहा कि महामारी के बावजूद बीते दो साल में कंपनी ने काम जारी रखा और स्टील के पाइप बिछाना भी शुरू कर दिया. इन दोनों जिलों में गैस की आपूर्ति करने के लिए. उन्होंने कहा, दोनों जिले जल्द ही ग्रीन और क्लीन जोन की ओर अग्रसर होंगे. ''
यह भी पढ़ें
Pune News: पुणे में सफाई करने सेप्टिक टैंक में घुसे थे 4 लोग, दम घुटने से गई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)