MCGM BMC Recruitment 2023: बारहवीं कक्षा पास बेरोजगार युवाओं के लिए बिना लिखित परीक्षा में शामिल हुए सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है. बेरोजगार युवा, ध्यान रखें, ऐसे मौके बार-बार नहीं आते. इस अवसर का लाभ इच्छुक उम्मीदवार डायरेक्ट इंटरव्यू (Direct Interview) में शामिल होकर उठा सकते हैं. ऐसे में भर्ती कहां और किन पदों पर हो रही है और कैसे आवेदन किया जा सकता है, की विस्तृत जानकारी यहां देख लें.
दरअसल, ग्रेटर मुंबई नगर निगम यानि बीएमसी (BMC) ने नोटिफिकेशन जारी कर फायरमैन के 910 खाली पदों को सीधे साक्षात्कार के जरिए भरने की घोषणा की है. इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
आवश्यक योग्यता
फायरमैन पद पर भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के योग्य माना जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त निजी या सार्वजनिक बोर्ड से कक्षा 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु
बीएमसी में फायरमैन के रूप में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन
बीएमसी में फायरमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएमसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तय तिथि एवं स्थान पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 4 फरवरी को किया जाएगा.
वेतन
नौकरी मिलने के बाद चयनित उम्मीदवार को 21,700 से लेकर 69,100 सैलरी हर माह मिलेगी. अभ्यर्थी भर्ती संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक
https://portal.mcgm.gov.in/irj/go/km/docs/documents/MCGM%20Department%20List/Chief%20Personnel%20Officer/Recruitment%20Notice/Recruitment%202022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यहां से करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार फायरमैन पद के लिए Online आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए BMC Job Apply Online लिंक पर क्लिक करें. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले सीधी भर्ती का ऑफीशियल BMC Notification गंभीरता से जरूर पढ़ लें.
BMC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तथ्य
संस्था का नाम - MCGM BMC Recruitment 2023
कुल पदों की संख्या - 910
वेतन - 21,700 – 69,100 रुपये प्रति माह
चयन - डायरेक्ट इंटरव्यू
योग्यता - 12वीं पास
आयु सीमा - 20 से 25 वर्ष के बीच
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 30 दिसंबर, 2022
आवेदन की आखिरी तिथि - 04 जनवरी 2023
ऑफिसियल वेबसाइट - https://portal.mcgm.gov.in/irj/portal/anonymous
यह भी पढ़ें: Maharashtra Court: पालघर और ठाणे कोर्ट में चार लाख से ज्यादा मामले लंबित, जानें पूरे महाराष्ट्र का आंकड़ा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI