Maharashtra: महाराष्ट्र के सभी सरकारी स्कूल 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए 13 जून से शुरू होंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी घोषणा की. शिक्षा विभाग द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार 2022-23 शैक्षणिक सत्र में कुल 237 कार्य दिवस होंगे. वहीं शैक्षणिक वर्ष का पहला कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होगा और दूसरा कार्यकाल 9 नवंबर से शुरू होगा.
शिक्षा विभाग ने जारी कि 2022-23 सत्र का शेड्यूल
विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के सर्कुलर के मुताबिक 2022-23 सत्र में रविवार के दिन पांच सार्वजनिक अवकाश होंगे जिनका शिक्षक या अध्यापक बाद में लाभ नहीं ले सकेंगे. हालांकि शिक्षक व छात्र इस सत्र के दौरान पड़ने वाले 20 अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश का लाभ ले सकेंगे. दिवाली के लिए 26 और गर्मी की छुट्टियों के लिे 36 अवकाश होंगे. इसके अलावा चार आरक्षित अवकाश होंगे. कुल मिलाकर छात्रों और शिक्षकों को पूरे शैक्षणिक वर्ष में 76 अवकाश मिलेंगे. इसके अलावा 52 रविवारों को जोड़ दें तो सत्र के दौरान शिक्षकों और छात्रों को कुल 128 छुट्टियां मिलेंगी.
योजना बनाने में मददगार सरकार द्वारा जारी शेड्यूल
परभणी के एक जिला परिषद स्कूल की शिक्षिका स्मिता काले ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम (शेड्यूल) शैक्षणिक वर्ष की योजना बनाने में मददगार होगा. सरकार पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार शेट्डूल जारी कर रही है. यह हमारे लिए मददगार साबित होता है. वहीं, पुणे के जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक सतीश भोंग ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के आधार पर अभिभावक अपनी छुट्टियां प्लान कर सकते हैं और घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बी आराम करने के लिए कुछ समय चाहिए. यदि शेड्यूल की घोषणा पहले हो जाती है तो वे भी अपने परिवार के साथ बाहर जाने की योजना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: