महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए राज्यपाल ने नॉमिनेट किए 7 नाम, BJP-NCP और शिवसेना को इतनी सीटें
Maharashtra Legislative Council: राज्यपाल ने महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 7 विधायकों के नाम को मंजूरी दे दी. स्वीकृत नामों में बीजेपी के 3, शिवसेना के 2 और एनसीपी के 2 सदस्य हैं.
Maharashtra Legislative Council: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले 12 विधायकों में से सात के नाम को मंजूरी मिल गई है. महाविकास अघाड़ी सरकार के समय से ही राज्यपाल मनोनीत 12 सदस्यों का फैसला लंबित चल रहा था. अब सात विधायकों के नाम तय हो गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
- बीजेपी से 3 नाम
चित्रा वाघ, विक्रांत पाटील और धर्मगुरू महाराज राठौड़
- शिव सेना से 2 नाम
मनीषा कायंदे और हेमंत पाटील
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 2 नाम
पंकज भुजबल और इदरीस नाइकवाडी
राज्यपाल द्वारा नॉमिनेट किए गए विधायकों के मामले में एमवीए गठबंधन कोर्ट पहुंचा था. हालांकि, अब तक कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है. इस बीच महायुति की शिंदे सरकार ने राज्यपाल मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों के नाम की सिफारिश की थी.
इससे पहले महायुति में हुआ था यह समझौता
बीते दिनों कैबिनेट बैठक में एनसीपी चीफ अजित पवार और शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रियों ने मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति की मांग उठाई थी. इससे पहले बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के बीच 6-3-3 का समझौता हुआ था.
रामदास अठावले ने भी की सीटों की मांग
इसके अलावा, रामदास अठावले ने बीते सोमवार कहा था कि महायुति को विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) को कुछ सीटें देनी चाहिए. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर बीजेपी उनकी यह अपील रिजेक्ट कर देती है तो वो क्या करेंगे? इस पर रामदास अठावले ने कहा था कि वह फिर भी महायुति का साथ नहीं छोड़ेंगे हालांकि अपनी नाराजगी दर्ज करा सकते हैं.
राज्यपाल ने बीजेपी से जिन तीन नामों की नियुक्ति की है, उनमें चित्रा वाघ, विक्रांत पाटील और धर्मगुरू महाराज राठौड़ शामिल हैं. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से मनीषा कायंदे और हेमंत पाटील और एनसीपी से पंकज भुजबल और इदरीस नाइकवाडी का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: ‘उद्धव ठाकरे की नजर नेता विपक्ष के पद पर’, चुनाव से पहले CM एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा