Ajit Pawar: 'क्या बेटा बनेगा मुख्यमंत्री?', अजित पवार की मां ने कह दी दिल की बात, जताई ये इच्छा
Gram Panchayat Elections 2023: महाराष्ट्र में इस वक्त ग्राम पंचायत चुनाव 2023 को लेकर वोटिंग जारी है. मतदान करने आईं डिप्टी सीएम की मां आशा पवार ने अपने बेटे के लिए सीएम बनने की इच्छा जताई.
![Ajit Pawar: 'क्या बेटा बनेगा मुख्यमंत्री?', अजित पवार की मां ने कह दी दिल की बात, जताई ये इच्छा Gram Panchayat Elections 2023 Live Voting Asha Pawar expressed her desire to become son Ajit Pawar CM Ajit Pawar: 'क्या बेटा बनेगा मुख्यमंत्री?', अजित पवार की मां ने कह दी दिल की बात, जताई ये इच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/b4978ff9cd4327744e4ff1748a9fc1091699166619318359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gram Panchayat Elections 2023 Voting Live: महाराष्ट्र में 2,369 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी जगह वोटिंग शुरू हो गई है. 130 रिक्त पदों पर सरपंच के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें पवार परिवार का गढ़ बारामती की काटेवाड़ी ग्राम पंचायत भी शामिल है. यहां अजित पवार गुट और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर के संकेत हैं. आज सुबह सात बजे से काटेवाड़ी में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई.
अजित पवार की मां ने किया मतदान
इस मौके पर अजित पवार की मां आशा पवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आशा पवार ने इच्छा जताई कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनें. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर अजित पवार के मुख्यमंत्री पद की चर्चा शुरू होने की संभावना है.
क्या बोलीं अजित पवार की मां?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मां आशा पवार ने कहा, "मैं 1957 से काटेवाड़ी में मतदान कर रही हूं. पहले के काटेवाड़ी और वर्तमान के काटेवाड़ी में काफी बदलाव हुए हैं. इसमें कई लोगों ने योगदान दिया है. राज्य में कई लोगों का मानना है कि अजित पवार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. साथ ही एक मां होने के नाते मुझे लगता है कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री बने. मेरी उम्र अभी 84 साल है. इसलिए, दूसरों की तरह मैं भी अजित पवार को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहूंगी'. अजित पवार की मां आशा पवार ने ये इच्छा व्यक्त की है.
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव में कौन जीतेगा इस पर सबकी नजर है. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में सभी की निगाहें इन चुनावों के नतीजों पर हैं. कई दिग्गज लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)