World Record in Maharashtra: महाराष्ट्र वन विभाग ने 65,724 पौधों के साथ 'भारत माता' लिखकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को बनाने में 26 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का इस्तेमाल किया गया. यह उपलब्धि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा महोत्सव 2024 (Tadoba Festival 2024) के दौरान हासिल की गई. इसका एक वीडियो राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ताडोबा महोत्सव का समापन
महाराष्ट्र में 1 मार्च से तीन दिवसीय उत्सव ताडोबा महोत्सव की शुरुआत की गई थी. इसका समापन रविवार को हुआ, इसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन और महाराष्ट्र की विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देना है.
पौधों से लिखा 'भारत माता'
इस उत्सव के दौरान, महाराष्ट्र वन विभाग ने 65,724 पौधों को इस तरह सजाया गया है कि ऊपर से इसे देखने पर 'भारत माता' लिखा हुआ नजर आता है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसका वीडियो वन मंत्री और ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किया है. राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर में आयोजित 'ताडोबा महोत्सव 2024' में इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए वन विभाग को बधाई भी दी है.
महाराष्ट्र के वन मंत्री की सराहना
महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. वन विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "ताडोबा महोत्सव के दौरान, राज्य वन विभाग ने 26 विभिन्न प्रजातियों के 65,724 पौधों के साथ 'भारत माता' शब्द बनाया, जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया." इस ताडोबा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन भी खुद राज्य के वन मंत्री ने ही किया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे की इस चुनौती का सीएम शिंदे ने दिया जवाब, बोले- 'मैं समय बर्बाद...'