Gujarat Election Results 2022: शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. लेकिन साथ ही कहा कि महाराष्ट्र से ‘ली गई’ परियोजनाओं के कारण यह चुनाव परिणाम आया है.


उम्मीद के अनुरूप रहा गुजरात का चुनाव परिणाम- उद्धव ठाकरे


उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि गुजरात में परिणाम उम्मीद के अनुरूप रहा और चुनाव एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया, यही वजह थी कि लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुजरात में रिकॉर्ड-तोड़ और ऐतिहासिक जीत के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं.’’


Gujarat Election Results 2022: '...यह साबित हो गया', गुजरात के नतीजों पर अब NCP प्रमुख शरद पवार ने कह दी ये बात


इसके साथ ही उन्होंने यह कहकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी कटाक्ष किया कि ‘‘जो परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात ले जाई गईं, उसकी वजह से भी बीजेपी को जीत में मदद मिली.’’ महाराष्ट्र में विपक्षी दल शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) हाल ही में कुछ बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को गुजरात में ले जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहा है.


चुनाव में आप की एंट्री का बीजेपी को मिला फायदा- उद्धव ठाकरे


शिवसेना नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की वजह से गुजरात में वोटों का बंटवारा हुआ और इससे बीजेपी को स्पष्ट रूप से फायदा हुआ. शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा कि मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर आएंगे और उम्मीद की जा रही है कि वह मुंबई निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणाएं करेंगे.


बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी (BJP) ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक सीट जीती है. इस जीत के पीछे का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के धुआंधार रैली को बताया जा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में अपनी रैलियां की हैं उनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को फायदा मिला है. पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रैली के साथ साथ रोड शो भी किए, जिसका असर चुनाव में मिला है.