Maharashtra Health Ministry on H3N2 Virus: महाराष्ट्र में कुल 3 सस्पेक्ट H3N2 से मौत का मामला सामने आया था. ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद पता चला है की 2 मौत H3N2 वायरस से नही हुई है. एक सस्पेक्ट मामला अहमदनगर का है, उसकी ऑडिट रिपोर्ट अभी आना बाकी है. यानी की महाराष्ट्र में अभी सिर्फ एक मौत सस्पेक्ट H3N2 से बताई जाई जा रही है.


महाराष्ट्र में H3N2 मामलों में वृद्धि
राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में H3N2 मामलों में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. इस साल 1 जनवरी से 15 मार्च तक इंफ्लूएंजा के 58 मामले आए थे, हालांकि गुरुवार को कुल आंकड़ा 119 हो गया. अचानक से बढ़ रहे मामलों को लेकर महाराष्ट्र की सरकार अलर्ट है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.  
अस्पताल में कितने मरीज हैं भर्ती
बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को H3N2 के सभी मामलों की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में 2,66,912 संदिग्ध मामले आए हैं, जिनमें से 324 एच1एन1 और 119 मामले एच3एन2 के मिले हैं. वर्तमान में, पूरे महाराष्ट्र में वायरल बीमारियों के कारण 73 मरीज भर्ती हैं.


डॉक्टरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला और नागरिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे रिपोर्ट करें, संदिग्धों की पहचान करें और आइसोलेशन वार्ड तैयार करें और तत्काल इलाज शुरू करें. इन्फ्लूएंजा के मामलों को संभालने के लिए डॉक्टरों को 17 मार्च को प्रशिक्षित किया जाएगा. महाराष्ट्र में अचानक से बढ़ रहे H3N2 के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से लेकर तमाम लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Program: बागेश्वर धाम सरकार की महाराष्ट्र में No Entry! कांग्रेस नेता ने CM शिंदे को पत्र लिखकर की ये मांग