H3N2: महाराष्ट्र में मास्क का यूटर्न, सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रहने का आदेश, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'इस बीमारी का कोई दवा नहीं'
H3N2 Virus Medicine: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे H3N2 वायरस के मामलों में स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और भीड़ से दूर रहने की अपील की है.
H3N2 Virus Symptoms: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा की राज्य में H3N2 वायरस काफी तेजी से फेल रहा है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने लोगों से गुजारिश की है की भीड़ भाड़ इलाके में बिना मतलब का ना जाएं, मास्क लगाएं और दूरियां बना के रखें. महाराष्ट्र में देखा जा रहा है कि राज्य में एच3एन2 और कोविड के मामले दोबारा से बढ़ रहे हैं.
सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रहने का निर्देश
हमारा विभाग इन सब मामले को लेकर सीरियस है और सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. कल स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई है. ये बैठक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्तिथि में हुई है. इस बीमारी की कोई दवा नहीं है. निजी और सरकारी हॉस्पिटल को अलर्ट रहने आदेश दिए गए हैं. इस समय मौसम में भी काफी बदलाव हो रहा है, जो चिंता का विषय है. इसका स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. इसके लिए लोगों से अपील की गई है कि भीड़ कम करें, मास्क का प्रयोग करें, हाथ धोएं और दूरी बनाए रखें. बुखार आदि होने पर ही डॉक्टर से सलाह लें.
सीएम शिंदे ने की बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को राज्य में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) के प्रसार पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि वायरल संक्रमण से प्रभावित रोगियों का तुरंत इलाज किया जाना चाहिए, इसलिए अस्पतालों में एंटीवायरल दवाओं का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए. सीएम ने कहा है कि पेंशन योजना को लेकर कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के कारण इलाज में कोई दिक्कत न हो.