Maharashtra Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए महाराष्ट्र से जाने वाले तीर्थयात्रियों को हज समिति द्वारा यात्रा के लिए निर्धारित शुल्क पर नागपुर या मुंबई एयरपोर्ट दो विकल्प दिए गए हैं. हालांकि, नागपुर हवाई अड्डे का विकल्प चुनने वाले हज यात्रियों से 63,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है. इसलिए हज यात्रियों पर अतिरिक्त शुल्क का बोझ डाला जा रहा है, लेकिन विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इन अतिरिक्त शुल्कों में छूट की मांग की है.


पत्र लिखकर अजित पवार ने की ये मांग
इस पत्र में अजित पवार ने उल्लेख किया है कि हज मुस्लिम समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र धार्मिक यात्रा है और इस हज यात्रा के लिए लाखों तीर्थयात्री महाराष्ट्र से यात्रा करते हैं. हज यात्रियों को सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं. महाराष्ट्र के हज यात्रियों के लिए आवेदन पत्र भरते समय हज कमेटी ने यात्रा के लिए दो विकल्प दिए थे, निर्धारित शुल्क के लिए नागपुर और मुंबई एयरपोर्ट. इसके अनुसार हजारों तीर्थयात्रियों ने आवेदन पत्र में मुंबई या नागपुर में से अपना पसंदीदा विकल्प चुना था.


क्या अजित पवार की बात मानेंगे सीएम शिंदे?
नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा है कि इस बीच हज कमेटी ने कुछ तीर्थयात्रियों को मुंबई और अन्य को नागपुर एयरपोर्ट का विकल्प दिया था. हालांकि, नागपुर एयरपोर्ट का विकल्प देने वाले तीर्थयात्रियों से 63 हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है. मुंबई के बजाय नागपुर एयरपोर्ट पाने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा शुल्क में 63 हजार रुपये की भारी वृद्धि के कारण अतिरिक्त धन जुटाने की समस्या का सामना करना पड़ा है.


कई तीर्थयात्री आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं. वे 63 हजार रुपए अतिरिक्त नहीं जुटा पाएंगे. इसलिए इस स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर एयरपोर्ट की जगह मुंबई एयरपोर्ट दिया जाए या ऐसा संभव न हो तो अतिरिक्त चार्ज में छूट दी जाए.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला और अहमदनगर में हुई हिंसा पर बोले सीएम शिंदे, पुलिस को दिया ये सख्त आदेश