Mumbai News: मुंबई में बीच समुद्र स्थित हाजी अली दरगाह (Haji Ali) को धमकी भरा कॉल आया है. दरगाह ट्रस्ट के कार्यालय को धमकी भरा फोन कर कहा गया है कि हाजी अली में बम रखा गया है. फोन करने वाले शख्स ने दरगाह को तुरंत गिराने के लिए भी कहा. यह कॉल बुधवार (25 सितंबर) शाम करीब पांच बजे आया था.
धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम पवन बताते हुए अपशब्द भी कहे और दरगाह को लेकर विवादित बयान भी दिया. हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक ताड़देव पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC 2023 की धारा 351(2), 352, 353(2), 353(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ताड़देव पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
2022 में भी दरगाह को मिल चुकी है धमकी
हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह पर दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं. यह दरगाह मुंबई के बीचोंबीच बनी हुई है. जिसकी बरेलवी संप्रदाय द्वारा की जाती है. यह दरगाह 4500 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है जिसके अंदर स्थित दरगाह जरीदार लाल और हरी चद्दर से ढकी रहती है.
बता दें कि 2022 में भी हाजी अली दरगाह को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. उस वक्त धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला था जिसके बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. कॉल करने वाले ने कहा था कि 17 आतंकी दरगाह को उड़ाने वाले हैं. कॉल करने वाले शख्स ने तुरंत अपना फोन भी बंद कर लिया. पुलिस ने हालांकि उस शख्स का पता लगा लिया और उसकी कॉल ट्रेस की गई. जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि कॉल करने वाला शख्स एक मानसिक रोगी थी.
हाल के कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल आए हैं. हालांकि जांच में यह सभी हॉक्स कॉल यानी फेक कॉल साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अजित पवार पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा खुलासा, 'जब हमने NCP को साथ लिया तो हमारे वोटर...'