Maharashtra News: नितेश राणे (Nitesh Rane) के विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख (Haji Arafat Shaikh) ने वीडियो जारी कर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से शिकायत की है. राणे ने एबीपी माझा से बातचीत में कहा, ''नितेश राणे खुद को हिंदुओं का गब्बर कहते हैं जबकि वह तो गब्बर क्या गोबर भी नहीं हैं.''


हाजी अराफात ने देवेंद्र फडणवीस के नाम अपने वीडियो को लेकर कहा, ''एक्शन पर रिएक्शन होता है. नितेश राणे अल्पसंख्यक, ओबीसी के मुद्दे पर गलीज तरीके से बात कर रहे थे. मुझे आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस ने अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया. मैंने मंदिरों, मस्जिदों, दरगाहों, उर्दू भवन के बहुत काम किए. ये हिंदुओं की सरकार है या सबकी सरकार है? जब मैं मस्जिद में जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि बीजेपी का नेता आया है कहीं इसके पीछे नितेश राणे आ रहे हैं क्या आप मुस्जिद में घुसकर मारेंगे बोलते हो. हमारी बहन-बेटी जाती है और तुम गलत इशारा करते हो. ये कहां की राजनीति है.''



अराफात ने कहा, ''ये कहां का हिंदुत्व है? इनको छत्रपति शिवाजी महाराज, श्री राम का हिंदुत्व पढ़ाओ, मैं गणपित और सत्य नारायण की पूजा में जाता हूं तो मुझे कभी नहीं लगता कि वे हिंदु और मैं मुस्लिम हूं. वो रमजान में रोजा खोलने आते हैं. बकरीद में आते हैं. मैं हजारों मुसलमानों को जोड़ रहा हूं और तुम हमको गाली दोगे और हम काम करेंगे. महाराष्ट्र के लोगों को पता है कि नितेश राणे को मंत्री बनना है ये सब करके बड़ों का आशीर्वाद मिल जाएगा."


पीएम मोदी से अराफात का सवाल
आगे पीएम मोदी से सवाल करते हुए अराफात ने कहा, ''अगर पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं तो यह विश्वास की बात है कि हमको मस्जिद में घुसकर मारेंगे. मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चिट्ठी लिखी है. मुझसे कहा गया कि हम उसको समझाएंगे." अराफात ने कहा कि सब सहन कर सकते हैं पैगंबर के बारे में कहा जाएगा तो उसका 100 प्रतिशत जवाब दूंगा. कोई भगवा कुर्ता पहनने से बाबा साहेब ठाकरे नहीं बन सकता. वह खुद को  हिंदुओं का गब्बर बोलता है और गोबर भी नहीं है, गोबर बन जाता तो आंगन लीपने के काम आता है. 


नितेश राणे के इस बयान से बवाल
नितेश राणे ने अहमदनगर में एक कार्य़क्रम के दौरान बेहद आपत्तिजनक बात कही थी. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. नितेश ने कहा था कि ''जिस भाषा में समझते हो ना, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर चुन-चुनकर मारेंगे.'' 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव पर संजय राउत की बड़ी भविष्यवाणी, CM चेहरे पर कहा- 'जनता के मन में जो...'