Hamida Bano News: मुंबई के कुर्ला की रहने वाली हमीदा बानो 23 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौट आई हैं. उनका कहना है कि उन्हें धोखे से पाकिस्तान ले जाया गया था. लेकिन दो साल पहले उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद वे सुर्खियों में आईं. इसके बाद इंडियन एंबेसी ने उनसे संपर्क किया और एक साल बाद हमीदा अपने वतन लौट आईं.
भारत लौटकर हमीदा बानो ने कहा, "पाकिस्तान से 20 साल बाद भारत लौटीं हूं. मैं पाकिस्तान में रहती थी और मुझे धोखे से वहां ले जाया गया था. मैं 23 साल बाद भारत लौटी हूं. मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक साल पहले भारतीय दूतावास ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि मैं भारत जा सकती हूं. आज मैं भारत लौट आई हूं."
हमीदा ने आगे बताया, "मुझे 23 साल पहले धोखे से पाकिस्तान ले जाया गया. मुझे दुबई में नौकरी का कहकर पाकिस्तान छोड़ दिया. वहां मैंने शादी कर ली लेकिन मेरे पति की मौत हो गई."
हमीदा बानो का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसके बाद भारत में मौजूद उनकी बेटियों को वीडियो के जरिए पता चला कि उनकी मां पाकिस्तान में हैं. ये वीडियो पाकिस्तान में इंडियन एंबेसी के पास भी पहुंचा जिसके बाद उन्हें भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.
बता दें कि सोमवार को हमीदा बानो अटारी बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचीं. अपने वतन में कदम रखते ही उनके आंसू छलक पड़े. भारत लौटकर हमीदा बानो ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
ये भी पढ़ें
छगन भुजबल को लेकर उद्धव ठाकरे का चौंकाने वाला दावा, लाडकी बहन योजना पर सरकार को घेरा