Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा से जुड़ा मामला, सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को अग्रिम जमानत
Maharashtra: नवनीत राणा और उनके पति को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, उन्होंने एलान किया था कि वो तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
![Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा से जुड़ा मामला, सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को अग्रिम जमानत Hanuman Chalisa Row Anticipatory bail to MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा से जुड़ा मामला, सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को अग्रिम जमानत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/c9e492cf29d39e839a4c030df36fe9d21657039067_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: मुंबई की एक विशेष अदालत ने हनुमान चालीसा विवाद में पुलिस को गिरफ्तारी से रोकने से संबंधित दूसरी प्राथमिकी में लोकसभा की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को मंजूर कर ली. विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने राणा दंपति की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली. दूसरी प्राथमिकी खार पुलिस ने दर्ज की थी जिसमें राणा दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करने या आपराधिक तरीके से बल प्रयोग करने) के तहत आरोप हैं.
राणा दंपति को तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत आरोपित किया गया था. दोनों अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं.
बता दें कि इस मामले में उस समय महाराष्ट्र में खूब सियासी बवाल हुआ था. नवनीत राणा तत्कालीन सीएम पर हमलावर हो गई थीं. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, "इनको केवल हनुमान चालीसा से दिक्कत है ये हनुमान चालीसा के खिलाफ हैं और मैं इनसे भागने वाली नहीं हूं."
Mumbai Rain: सीएम एकनाथ शिंदे ने बारिश से पैदा हुए हालात का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Watch: ठाणे के मुंब्रा बाईपास के पास भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)