Hanuman Jayanti 2023 Wishes: देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इसकी धूम महाराष्ट्र में भी देखी जा रही है. महाराष्ट्र के लोगों में हनुमान जयंती को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में आज सुबह से ही पूजा के लिए भक्तों की भीड़ नजर आ रही है. महाराष्ट्र में हनुमान जयंती के मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी महाराष्ट्र के लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी है.


बुलढाणा में कैसी है तैयारी
बुलढाणा के नंदुरा में सबसे ऊंची हनुमान की मूर्ति है. सुबह में महोत्सव की शुरुआत हनुमान की भव्य मूर्ति का जलाभिषेक के साथ होगी. ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा.


अकोला में भक्तों की उमड़ी भीड़
अकोला के हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा. इस मंदिर का इतिहास करीब पचपन सौ साल पुराना है. इस मंदिर में आज भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में 501 किलो सूखे मेवों का एक करछुल बनाया गया है. यह मंदिर अकोला शहर के बाहर मरघाट क्षेत्र में मोरना नदी के तट पर स्थित है. यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है.


पुणे में ये है तैयारी
पुणे में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. पुणे के नवग्रह मारुति मंदिर में हनुमान जयंती की तैयारियां की जा रही हैं और बीती रात से ही हनुमान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. 


सांगली के लोगों में गजब का उत्साह
सांगली के निकट तुंग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, जो मन्नत लेने वाली मारुति के नाम से प्रसिद्ध है. रामदास स्वामी के पदचिन्हों से पवित्र यह तुंग के मारुतिराय का मंदिर है. हनुमान जयंती के मौके पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.


कोल्हापुर में सभी तैयारियां पूरी
कुश्ती का घर कहे जाने वाले कोल्हापुर में हनुमान जयंती की धूम है. कोल्हापुर में कुश्ती के प्रशिक्षण में हनुमान जयंती उत्साह के साथ मनाई जाने वाली है. गंगावेश तलमी में हनुमान जयंती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


अमरावती सांसद नवनीत राणा मनाएंगी हनुमान जयंती
अमरावती में सांसद नवनीत राणा द्वारा हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा और हजारों महिलाएं हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होंगी. भजन गायक शैलेंद्र भारती हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे..साथ ही अमरावती में 10 एकड़ छत्री झील क्षेत्र में 111 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा.

हनुमान जयंती 2023 पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
06:06 पूर्वाह्न से 07:40 पूर्वाह्न
10:49 पूर्वाह्न से 12:23 अपराह्न
12:23 अपराह्न से 01:58 अपराह्न
01:58 अपराह्न से 03:32 अपराह्न 
शाम 05:07 अपराह्न से 06:41 अपराह्न
06:41 अपराह्न 08:07 अपराह्न तक


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे की ठाणे से चुनाव जीतने की चुनौती पर सीएम एकनाथ शिंदे का पलटवार, जानिए क्या कहा