Mumbai News: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद हनुमान मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश कारखानिस ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने इस पर राजनीति शुरू कर दी है. लेकिन कोई हल नहीं निकाल रहे. उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उसके बाद बीजेपी के नेता यहां पर दौड़कर आ रहे हैं ऐसा क्यों.
उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रशासन को एक लेटर दिखाया और कहा कि रेलवे की तरफ से यह लेटर आया है और इस मंदिर पर अब कोई भी कार्रवाई नहीं होगी.
लेकिन इस मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश कारखानिस ने कहा हाथ से लिखे हुए इस लेटर को वह मानते नहीं हैं. सिर्फ इस मुद्दे को फिलहाल दबाने के लिए ये किया जा रहा है. जब भी चुनाव आता है ऐसा ही होता है . 4 साल पहले भी इसी तरह से इस मंदिर पर रोक की बात कही गई थी और फिर से हमें नोटिस मिल गया.
मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इस हनुमान मंदिर पर शुरू हुई राजनीति से हमें मतलब नहीं है. रेलवे प्रशासन क्या कार्रवाई कर रहा है हमारा उस पर कोई विरोध नहीं है लेकिन अगर यह मंदिर यहां से हटाया जाता है तो आगे आने वाले यहां भक्ति देखेंगे कि क्या करना है.
मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश कारखानिस ने यह भी सवाल उठाया कि इस स्टेशन के बाहर तमाम तरह की दुकान होटल बनाए जा रहे हैं उस पर रेलवे कोई बात नहीं कर रही और मंदिर को हटाने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई की जगह नागपुर में क्यों हो रहा कैबिनेट विस्तार? संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला