Happy Independence Day 2023: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया (Rajesh Loya) और वरिष्ठ प्रचारक रामभाऊ बोंडाले (Rambhau Bondale) ने मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. महाराष्ट्र के नागपुर शहर के महल इलाके में संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक और प्रचारक उपस्थित थे.


मोहन भागवत ने कहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया?
आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेशिमबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. स्वयंसेवक शाम 5 बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में पथसंचलन (मार्च पास्ट) भी करेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बेंगलुरु में हैं, जहां उन्होंने सुबह एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया.


सीएम एकनाथ शिंदे ने किसे किया सम्मानित
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) के कर्मियों को सम्मानित किया और पिछले महीने पड़ोसी रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी में भूस्खलन के बाद उनके काम की सराहना की. शिंदे ने आधी रात को शिवसेना के ठाणे शहर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने एक संक्षिप्त समारोह में टीडीआरएफ जवानों को सम्मानित किया.


उन्होंने आपात स्थिति के दौरान ठाणे की अग्निशमन सेवाओं, टीडीआरएफ और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (आरडीएमसी) टीमों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें अच्छा काम जारी रखने के लिए कहा. सीएम ने इरशालवाड़ी में उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया, जहां पिछले महीने बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था. एक अन्य समारोह में ठाणे से शिवसेना (यूबीटी) सांसद राजन विचारे ने यहां पार्टी शाखा कार्यालय में तिरंगा फहराया. समारोह के दौरान सेना (यूबीटी) के कई सदस्य उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: CM एकनाथ शिंदे ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, महाराष्ट्र सरकार के साल भर में किए गए कार्यों को गिनाया