Happy Independence Day 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ श्रेणियों की जेलों में सजा काट चुके पात्र दोषियों को विशेष माफी देने के निर्देश दिए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के करीब 186 कैदियों को जेल से रिहा किया जाएगा. महाराष्ट्र जेल विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ गुप्ता और विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. जालिंदर सुपेकर ने जेलों से रिहा होने वाले 186 दोषियों से आपराधिक जीवन छोड़कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की है और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
जेलों में बंदियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन
देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. FPJ में छपी खबर के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य की जेलों में बंद कुछ श्रेणियों के कैदियों को तीन चरणों में विशेष माफी दी गई. इस माफी के तीसरे चरण के तहत सरकार ने 186 कैदियों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है.
अधिकारी ने कही ये बात
एक जेल अधिकारी ने कहा, “माफी योजना का उद्देश्य कैदियों के बीच अनुशासन और आचरण स्थापित करना और जेल से शीघ्र रिहाई को प्रोत्साहित करना है. केंद्रीय गृह सचिवालय से माफी योजना की विशेषताएं और माफी योजना मानदंड निर्धारित हैं. इस प्रकार, महाराष्ट्र कारागार विभाग द्वारा तीन चरणों में विशेष माफी द्वारा कुल 581 दोषियों को जेल से मुक्त किया गया. पहले चरण में 15 अगस्त 2022 को करीब 206 दोषियों को रिहा किया गया, दूसरे चरण में 26 जनवरी 2023 को 189 दोषियों को रिहा किया गया और तीसरे चरण में 15 अगस्त 2023 को सरकार ने विशेष अनुमति देकर 186 दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया है.''
कई ने पार कर ली 60 वर्ष की आयु
स्वतंत्रता दिवस पर रिहा होने वाले दोषियों में 7 पुरुष दोषी हैं जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार अपनी कुल सजा का 50% पूरा कर लिया है, दस युवा अपराधी जिन्होंने 12 वर्ष की आयु के बीच अपराध किया है और 21 और जिन्होंने बाद में कोई अपराध नहीं किया है और जिन्होंने अपनी कुल सजा का 50% पूरा कर लिया है. दो दोषी ऐसे हैं जो अपनी सजा तो पूरी कर चुके हैं लेकिन जुर्माने की रकम चुकाने में असमर्थ हैं.
ये भी पढ़ें: Nawab Malik: शरद पवार या अजित गुट? किसका समर्थन करेंगे NCP नेता नवाब मालिक, सुप्रिया सुले ने दिया जवाब