Happy Independence Day 2023: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. देश को स्वतंत्र कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी. ये उनको याद करने का दिन है. स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में झंडे फहराए जाते हैं. कई स्कूल इस दिन छात्रों के लिए निबंध या भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के लोगों में भी जोश नजर आ रहा है. आजादी के इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी है. जानिए किसने क्या कहा है.


सीएम शिंदे और उद्धव की शिवसेना ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा मराठी में लिखा, 'आ 'चंद्र सूर्य नांदो स्वातंत्र्य भारताचे... भारत के स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...' उद्धव ठाकरे की  शिवसेना ने कहा, 'आज स्वतंत्रता दिवस है! सभी भारतीयों के लिए गर्व और खुशी का दिन. यह वह स्वर्णिम प्रभात है जिसने अनेक त्यागों और बलिदानों से भारत माता को डेढ़ सौ वर्षों के अत्याचार से मुक्त कराया. आजादी का ये सूरज हमेशा चमकता रहे, यहां हर किसी की आजादी बरकरार रहे! सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


किसने क्या कहा?
इसके बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! अनगिनत बलिदानों, विशाल बलिदानों और लोगों की प्रबल इच्छाशक्ति से प्राप्त यह स्वतंत्रता अनमोल है, आइए इसे संरक्षित करें! आइए भारत को तानाशाही से बचाएं! आइए लोकतंत्र की रक्षा के लिए कड़ा संघर्ष करें! जय हिन्द! कांग्रेस नेता पटोले ने कहा, देश की आजादी के लिए लड़ने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम! सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई वीर योद्धा को याद किया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'कुछ दिनों में कैबिनेट में नजर आएंगे, क्या BJP से कोई ऑफर है'? इस सवाल पर जयंत पाटिल ने कहा...