New Year 2025 Celebration: महाराष्ट्र के पुणे के एक पब में नए साल के ठीक पहले की शाम यानी 31 दिसंबर पर आयोजित होने वाली पार्टी के निमंत्रण को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. पब ने निमंत्रण के साथ कथित तौर पर कंडोम और ओआरएस घोल के पैकेट भेजे हैं. पुणे के मुंडवा इलाके के पब हाई स्पिरिट ने नए साल की पार्टी में आमंत्रित लोगों को ये दो चीज दिए हैं.
इसको लेकर यूथ कांग्रेस की शिकायत है कि पुणे की संस्कृति खराब करने की कोशिश की गई. अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और इस पार्टी में आने वाले लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.
पुलिस क्या बोली?
पुलिस ने इस पब मैनेजर से जानकारी ली है लेकिन उन्होंने दावा किया है कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है. पुणे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के पदाधिकारी से शिकायती पत्र मिला है. शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन ने कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस जारी किया. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया.''
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आयोजकों ने हमारे साथ वह विज्ञापन साझा किया. जिसमें उन्होंने नए साल पर सुरक्षित ढंग से जश्न मनाने की बात कही. मामले में आगे की जांच जारी है. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.''
यूथ कांग्रेस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में कहा, "हाई स्पिरिट कैफे, मुंडवा, पुणे, एक रेस्तरां-सह-पब, ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने नियमित ग्राहकों को निमंत्रण भेजते हुए कंडोम पैकेट के साथ इलेक्ट्रा ओआरएस वितरित किया है. यह अकादमिक और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ असंगत है.''
पत्र में यह भी कहा गया है, ''ऐसी आशंका है कि इस तरह की हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जाएगा, जिससे समाज में गलतफहमियां और गलत आदतें पैदा होंगी.''