Maharashtra Assembly Election Result 2024: उद्धव गुट का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा लेकिन इसके कुछ विजयी उम्मीदवारों की खूब चर्चा हो रही जिसमें हारून खान (Haroon Khan) भी शामिल हैं. 25 वर्षों में यह पहली बार है जब कोई मुस्लिम नेता शिवसेना-यूबीटी के टिकट से चुनाव जीता है. इससे पहले 1999 में अंबरनाथ विधानसभा सीट से सब्बीर शेख ने अविभाजित शिवसेना से चुनाव जीता था.
सब्बीर शेख बालासाहेब ठाकरे के करीबी हुआ करते थे. मनोहर जोशी के सीएम कार्यकाल में वह श्रम मंत्री भी रहे थे. उनका 2014 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उस चुनाव के बाद कभी भी कोई मुस्लिम प्रत्याशी शिवसेना के टिकट से चुनाव नहीं लड़ा था.
हारून ने बीजेपी को दी पटखनी
हारून खान ने वर्सोवा सीट पर बीजेपी की दो बार की विधायक भारती लावेकर को हराया है. हारून खान ने बेहद रोमांचक मुकाबले में भारती लावेकर को हराया है. लावेकर महज 1600 वोटों के अंतर से हारून खान से हार गईं. हारून खान को 65396 और भारती लावेकर को 63796 वोट मिले. इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे राजू श्रीपद पेडनेकर को 6752 वोट मिले.
निर्दलीयों ने काटा वोट?
हारून और भारती के अलावा 14 प्रत्याशी मैदान में थे. कहीं ना कहीं इन प्रत्याशियों ने वोट काटने का भी काम किया. इस सीट पर नोटा के पक्ष में भी अच्छे खासे वोट पड़े हैं. नोटा के पक्ष में 1298 लोगों ने वोट डाला था.
वर्सोवा का चुनावी इतिहास
2009 में वर्सोवा सीट पर कांग्रेस के बलदेव खोसा ने चुनाव जीता था जबकि 2014 और 2019 में भारती लावेकर विजयी रहीं. भारती लावेकर ने दोनों ही चुनाव में बलदेव खोसा को मात दी थी. 2019 के चुनाव में भारती को 41,057 वोट हासिल हुए थे. 2024 के चुनाव में वर्सोवा सीट पर ज्यादा वोटिंग हुई है लेकिन इसका फायदा भारती को नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें - जीशान सिद्दीकी को पिता की हत्या के बाद भी नहीं मिली सहानुभूति, उद्धव ठाकरे के भतीजे ने इतने वोटों से हराया