महाराष्ट्र में कांग्रेस ने इस नेता को दी अध्यक्ष पद की कमान, नाना पटोले की छुट्टी
Maharashtra Congress President: महाराष्ट्र कांग्रेस के पद से नाना पटोले की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह पार्टी ने वसंतराव सपकाल को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Maharashtra Congress President: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी ने गुरुवार (13 फरवरी) को नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया. नाना पटोले ने विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.
पिछले साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नाना पटोले के नेतृत्व में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी को 16 विधानसभा सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके बाद से ही उनके नेतृत्व पर सवाल उठना शुरू हो गए थे.
हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 48 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद लग रहा था विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन और सुधरेगा लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से पराजित हुई.
कौन हैं हर्षवर्धन सपकाल?
सपकाल महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ट नेता हैं. उन्हें पिछले साल अगस्त में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने मीनाक्षी नटराजन की जगह ली थी.
2014 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बुलढ़ाणा सीट से हर्षवर्धन सपकाल विधायक चुने गए थे. 2019 में वो चुनाव हार गए. 2024 के विधानसभ चुनाव में ये सीट उद्धव ठाकरे गुट के कोटे में गई थी. यहां से अभी शिवसेना शिंदे गुट के संजय गायकवाड़ विधायक हैं.
22 मार्च 2017 को राज्य के बजट सत्र के दौरान महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बाधित करने और चार दिन पहले विधानसभा के बाहर बजट की प्रतियां जलाने के कारण सपकाल को 18 अन्य विधायकों के साथ 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया गया था.
हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से आते हैं. उन्होंने बी.कॉम किया है.
राजनीतिक अनुभव :
1) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष- राजीव गांधी पंचायत राज संगठन
2) वरिष्ठ पार्टी पर्यवेक्षक - ओडिशा लोकसभा/विधानसभा 2024
3) राष्ट्रीय सचिव- एआईएडीएमके कमेटी नई दिल्ली- सह प्रभारी गुजरात- मध्य प्रदेश- पंजाब (दस वर्ष)
4) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- राजीव गांधी पंचायत राज संगठन
5) पूर्व अध्यक्ष- जिला परिषद बुलढाणा (1999 से 2002)
6) पूर्व विधान सभा सदस्य- 22 बुलढाणा विधानसभा (2014 से 2019)
7) पूर्व सदस्य- जिला परिषद बुलढाणा (1997 से 2006)
8) शिविर समन्वयक- गांधी विचार दर्शन सेवाग्राम (ए.बी.ए.के. समिति द्वारा आयोजित)
9) पार्टी पर्यवेक्षक- कई राज्यों में चुनावों के संबंध में
10) पूर्व उपाध्यक्ष- महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस
अगले लोकसभा चुनाव में NDA को कितनी सीटें? रामदास अठावले की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
