Haryana Election: कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री संपत सिंह का बड़ा फैसला, नलवा से भरा था नामांकन
Haryana Election 2024: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के पूर्व मंत्री संपत सिंह के आवास पर पहुंचेंगे. संपत सिंह हरियाणा के नलवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री संपत सिंह ने नामांकन वापस लिया है. नलवा हल्के से टिकट कटने के बाद संपत सिंह और उनके बेटे गौरव संपत ने नामांकन दाखिल किया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने संपत सिंह को मना लिया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके आवास पर पहुंचेंगे.
नलवा सीट पर इस बार कांग्रेस ने अनील मान को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने नलवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था. हालांकि अब उनके नामांकन वापस लेने के बाद माना जा रहा है कि वो मान गए हैं.
16 सितंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
कांग्रेस में प्रत्याशियों की आधिकारिक तौर पर घोषणा होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस के कई नेताओं ने बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी हो गईं. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार (16) सितंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख थी.
हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?
हरियाणा में कांग्रेस भिवानी को छोड़कर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत भिवानी सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लिए छोड़ी गई है. कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से यहां गठबंधन होने की उम्मीद थी लेकिन सीट शेयरिंग समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बन सकी थी.
90 विधानसभा क्षेत्र वाले राज्य की अधिकांश सीटों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलाज और रणदीप सुरजेवाला के वफादारों या उनके करीबी माने जाने वाले नेताओं को टिकट दिया गया है. पार्टी ने सभी 28 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होने जा रही है, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में कांग्रेस के CM फेस पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, 'मुख्यमंत्री हमेशा...'