Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेज हो गया है. दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस की हार की वजह ओवर कॉन्फिडेंस को बताया है. इसके साथ ही कहा है कि अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो अपनी भूमिका स्पष्ट करें. राउत के बयान पर डिप्टी सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम साथ साथ है बोलने वाले अब रिजल्ट देखकर हम आपके है कौन? बोल रहे हैं.


क्या बोले थे संजय राउत?
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस को उनके गर्व ने हरियाणा चुनाव हराया है. महाविकास आघाडी की तीन पार्टियों को मिलकर अब मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहिए. वहीं कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो अपनी भूमिका स्पष्ट करें. जहां बीजेपी ने 370 (जम्मू-कश्मीर) का मुद्दा उछाला वहां हार गई. लेकिन हरियाणा में इंडिया गठबंधन जीत नहीं पाई उनको लगा कि वो अकेले अपने दम पर चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन बीजेपी हारी हुई बाजी जीत गई है. 


राउत ने कहा बीजेपी के मैनेजमैंट सिस्टम को मानना पड़ेगा. कांग्रेस से हरियाणा में गलती हुई है रीजनल पार्टी के सहयोग के बिना कुछ नहीं होता. सहयोग के बिना तो नरेंद्र मोदी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. उन्होंने कहा कि बिना क्षेत्रीय पार्टियों के सहयोग से कोई भी पार्टी देश में राज नहीं कर सकती. चाहे वो बीजेपी हो या फिर कांग्रेस. 


बीजेपी विधायक ने भी बोला हमला?
संजय राउत के बयान व सामना के संपादकीय में कांग्रेस को लेकर लिखे गए लेख को लेकर बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस से इतनी ही परेशानी है तो अकेले अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखाएं. जैसे बीजेपी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में खुद अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा वैसे ही उद्धव गुट हिम्मत दिखाने चाहिए और अकेले अपने दम पर 288 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर संजय राउत का हमला, 'महाराष्ट्र में कांग्रेस बता दे...'