Haryana Election Result 2024: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कह रहे थे कि चुनाव जीतने के लिए मैंने पूरी व्यवस्था की है. चुनाव आयोग की बसाइट पर कांग्रेस पीछे दिखाई दे रही है, लेकिन परिणाम पूरे आने दीजिए. जैसे यहां मराठी लोगों के बीच लड़ाई है, वैसे ही हरियाणा में मतदाता अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.


वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है. यहां स्थानीय नेतृत्व मौजूद है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे को पता है कि सीटों का बंटवारा कैसे होना चाहिए. अगले दो से तीन दिनों में हमारा सीट बंटवारे का काम पूरा हो जाएगा.


सीएम चेहरे को लेकर संजय राउत ने क्या कहा?


इसके अलावा सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद का दावेदार है, तो उन्हें इसे घोषित करना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि अगर चेहरा है तो उसे घोषित करें. हम उनका समर्थन करेंगे. शिवसेना की यह स्पष्ट भूमिका है कि जनता में भ्रम नहीं होना चाहिए. यह जरूरी है कि लोगों को पता चले कि किसके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है. बिना नेतृत्व के काम नहीं होगा.


साथ ही शिवसेना-यूबीटी सांसद ने सीटों की सूची को लेकर कहा कि कहा कि दशहरे के मुहूर्त पर महा विकास आघाड़ी की पहली सूची जारी होगी. कांग्रेस का मुख्यमंत्री दिल्ली में तय होता है, यहां बात करने से कुछ नहीं होगा. हमारी पार्टी का हाईकमान महाराष्ट्र और मुंबई में है, इसलिए इससे संबंधित निर्णय हम महाराष्ट्र में लेंगे.


प्रिया दत्त के चुनाव लड़ने पर क्या बोले?


प्रिया दत्त के चुनाव लड़ने को लेकर संजय राउत ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेंगी, तो हम उनका स्वागत करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि वह इस बार चुनाव जीतेंगी. भविष्य में शिवसेना में बड़े पैमाने पर इनकमिंग (नए लोग) होगा, यह आप देखेंगे. म्हात्रे कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में हमारे पास आए हैं. इस क्षेत्र में आतंक के माहौल के कारण वे वापस हमारी पार्टी में आ रहे हैं. वहीं नेताओं के पार्टी बदलने पर कहा कि शिवसेना में घर वापसी फिर से होगी या नहीं, इसका जवाब आपको प्रत्यक्ष कार्रवाई में दिखेगा.