एक्सप्लोरर

'भले ही विनेश फोगाट जीत गईं, लेकिन...', हरियाणा में हार के बाद 'सामना' में कांग्रेस को नसीहत

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने कई सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही 'सामना' में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा गया है.

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में हार के बाद अब कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के निशाने पर भी आ गई है. चुनावी नतीजों के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे गुट ने हार के लिए कांग्रेस की लीडरशिप और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. सामना के संपादकीय में हरियाणा में कांग्रेस की वजह अति आत्मविश्वास बताया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में हरियाणा वाली गलती न दोहराने यानी अकेले चुनाव न लड़ने की हिदायत भी दी है.

इसके साथ ही लिखा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी-कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले हैं. हरियाणा में कांग्रेस की हार की वजह अति आत्मविश्वास और स्थानीय नेताओं की नाफरमानी माना जा रहा है. कोई भी मजबूती से नहीं कह रहा था कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार आएगी.

कुल मिलाकर माहौल यह था कि कांग्रेस की जीत एकतरफा होगी, लेकिन जीत की पारी को हार में कैसे बदला जाए यह कांग्रेस से ही सीखा जा सकता है. हरियाणा में बीजेपी विरोधी माहौल था. ऐसा माहौल था कि बीजेपी के मंत्रियों और उम्मीदवारों को हरियाणा के गांवों में घुसने नहीं दिया जा रहा था. फिर भी हरियाणा के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ गए.

‘बीजेपी का सपना चकनाचूर कर दिया’
वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया और बीजेपी का सपना चकनाचूर कर दिया. ढोल बजाया जा रहा था कि कश्मीर की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-गृह मंत्री अमित शाह को ही वोट देगी. पांच साल पहले अमित शाह ने घोषणा की थी कि मानो अनुच्छेद 370 हटाकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. मोदी-शाह कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत के सपने को साकार करने का दम भर रहे थे, लेकिन कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं कर सके. युवाओं को रोजगार देने में मोदी-शाह पिछड़ गए.

संपादकीय में लिखा कि मुख्य रूप से मोदी-शाह हजारों कश्मीरी पंडितों को वापस लाने में विफल रहे. धारा 370 हटाना एक तमाशा साबित हुआ और अब वहां की जनता ने बीजेपी को हरा दिया. इस तरह हरियाणा में कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को झटका लगा. पीएम मोदी को कश्मीर के लोगों ने खारिज कर दिया और हरियाणा में स्थिति अनुकूल होने के बावजूद कांग्रेस फायदा नहीं उठा सकी.

हुड्डा ने कांग्रेस की नैया डुबो दी? 
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि उनके साथ हमेशा ऐसा होता पिछली दफा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक तरह का माहौल था कि बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी की आंतरिक अव्यवस्था बीजेपी के लिए मुफीद साबित हुई. सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की नैया डुबो दी है.

हुड्डा की भूमिका इस तरह थी कि जैसे कांग्रेस के सूत्रधार वही हैं और जिसे वह चाहें वही कैंडिडेट होगा. कुमारी सैलजा जैसी पार्टी नेता को हुड्डा और उनके लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया और दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान हुड्डा को रोकने में विफल रहा. हरियाणा के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर जबरदस्त आंदोलन किया. 

बीजेपी विरोधी लहर का फायदा नहीं उठा पाई कांग्रेस
आगे लिखा है कि हरियाणा की महिला पहलवानों से छेड़छाड़ पर बीजेपी ने और उसके प्रधानमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की. विनेश फोगाट और उनके साथियों को दिल्ली के जंतरमंतर रोड से घसीटते हुए पुलिस वैन में ठूंसा गया. इन सबका गुस्सा हरियाणा के लोगों में साफ दिख रहा था. बेशक, भले ही विनेश फोगाट खुद जीत गईं, लेकिन उनके साथ हुए अन्याय के कारण पूरे हरियाणा में पैदा हुए गुस्से और नाराजगी से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ.

हरियाणा में बीजेपी विरोधी लहर थी और कहा जा रहा था कि बीजेपी उस लहर में बह जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि कांग्रेस का संगठन अव्यवस्थित एवं कमजोर था. राजनीति और चुनाव में संगठन को जमीन पर होना जरूरी है. बीजेपी का संगठन मजबूत था और ‘स्ट्रेटेजी’ अचूक साबित हुई.

‘अन्य समुदायों को साथ नहीं ला सकी कांग्रेस’
मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने सीधे तौर पर बीजेपी की मदद की. हरियाणा में भी केंद्रीय जांच एजेंसी हुड्डा के पीछे थी, फिर भी हुड्‌डा कांग्रेस के साथ बने रहे. वह हरियाणा में जाट समुदाय के बड़े नेता हैं, लेकिन वह अन्य समुदायों को कांग्रेस के साथ नहीं ला सके. यह जाटों और अन्य समुदायों के बीच मुकाबला था और बीजेपी जीत गई. 

राम रहीम की पैरोल पर भी उठाये सवाल
इसके साथ ही राम रहीम की पैरोल पर भी सवाल खड़ा किया कि कैसे रेप के आरोप में जेल में बंद बाबा राम रहीम का वोटिंग से कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आ जाता है? राम रहीम का ये ‘चुनावी कनेक्शन’ पिछले चुनावों में भी देखने को मिला था.

‘सैनी का बयान रहस्यमय है’
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान पर भी सवाल खड़ा किया गया क्योंकि नतीजों से एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. हमने जीत के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं. सैनी का यह बयान रहस्यमय है. सुबह साढ़े दस बजे तक कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही थी. कांग्रेस जगह-जगह जलेबियां-लड्डू बांटने लगी, लेकिन अगले ही घंटे में बीजेपी ने बढ़त बना ली और कांग्रेस पिछड़ गई.

चुनाव आयोग ने बाद में वोटों की गिनती भी मंदी कर दी, ऐसा क्यों हुआ? जब कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी तो वोटों की गिनती और ‘अपडेट’ की गति अचानक धीमी क्यों हो गई? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है.

हरियाणा में भाजपा की जीत संदिग्ध हो गई है. इसलिए मोदी और शाह को हरियाणा की जीत में नहीं बह जाना चाहिए, क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण राज्य जम्मू-कश्मीर में हार गए हैं. इसका मतलब यही है कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के नेता नहीं हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे इसके संकेत हैं. कल महाराष्ट्र में चुनाव होंगे. महाराष्ट्र की जनता हरियाणा की राह पर नहीं जाएगी और महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की जीत होगी. मराठी जनमत मोदी-शाह, फडणवीस-शिंदे के खिलाफ है. 

‘महाराष्ट्र की महाविकास गठबंधन जीतेगा’
इसके साथ ही दावा किया गया कि महाराष्ट्र की बाजी महाविकास गठबंधन ही जीतेगा, लेकिन राज्य में कांग्रेस नेताओं को हरियाणा के नतीजों से बहुत कुछ सीखना है. हरियाणा में कांग्रेस ने ‘आप’ समेत कई घटकों को दूर रखा, क्योंकि उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी नहीं चाहिए थी. इस खेल में पूरा राज्य ही हाथ से निकल गया. जम्मू-कश्मीर में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत हुई. हरियाणा में सिर्फ कांग्रेस पीछे हटी.‘इंडिया गठबंधन’ के लिए तस्वीर अच्छी नहीं, लेकिन ध्यान कौन देगा?

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का महाराष्ट्र पर क्या होगा असर? समझें पूरा समीकरण

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त चावल
मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त चावल
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
Watch: बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से उम्मीदवार थे भव्य बिश्नोई
Watch: बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से उम्मीदवार थे भव्य बिश्नोई
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं, क्या मेरा कार्यकाल...', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Elections results: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में Congress के प्रदर्शन पर Omar Abdullah ने कह दी बड़ी बातHaryana Elections: Mohan Lal Badoli ने बता दिया कब होगा हरियाणा में नए सरकार पर गठन | Breaking NewsJammu Kashmir चुनाव में BJP को मिले वोट शेयर के लिए Omar Abdullah ने Congress  को ठहराया जिम्मेदारHaryana Election Results: हरियाणा में शपथग्रहण को लेकर सामने आई बड़ी बात | CM Saini | Congress

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त चावल
मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त चावल
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
Watch: बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से उम्मीदवार थे भव्य बिश्नोई
Watch: बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से उम्मीदवार थे भव्य बिश्नोई
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं, क्या मेरा कार्यकाल...', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए Jagjit Singh ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए जगजीत ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं
सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं
सिर्फ एक SMS से मिल जाएगी EPF में पैसा जमा होने की जानकारी, कंपनी के फ्रॉड का ऐसे लगेगा पता
सिर्फ एक SMS से मिल जाएगी EPF में पैसा जमा होने की जानकारी, कंपनी के फ्रॉड का ऐसे लगेगा पता
Jobs 2024: यहां निकली 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
यहां निकली 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
Embed widget