Haryana News: मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar) में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने की घटना के बाद अब हरियाणा का गुरुग्राम नगर निगम सतर्क हो गया है. गुरुग्राम नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग और उनकी जांच करने के लिए नगर निगम ने नोडल अधिकारी की तैनाती की है. नोडल अधिकारी होर्डिंग के साथ-साथ अवैध निर्माणों की भी जांच करेंगे.


बता दें बीते 13 मई को मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर गया था. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 75 लोग घायल हो गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बारिश के चलते तमाम लोग घाटकोपर में सीएनजी पंप पर रुक गए थे. जबकि कुछ लोग अपने वाहनों में ईंधन लेने पहुंचे थे और तभी ये होर्डिंग गिर गया. 


मुंबई की घटना को देखते हुए गुरुग्राम शहर में अवैध होर्डिंग और विज्ञापनों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं. नगर निगम के नोडल अधिकारी संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार अब ऐसे होर्डिंग्स का निरीक्षण करेंगे, जो अवैध हैं. इसके साथ ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी. नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि गलती करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़ की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं.


46 एजेंसियों को रिकवरी नोटिस
नगर निगम समय-समय पर अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए अभियान चलाता है. इस साल मार्च में नगर निगम ने उन 46 एजेंसियों को रिकवरी नोटिस जारी किया, जिन्होंने नगर निगम की मंजूरी के बिना शहर में विज्ञापन लगाए थे. निगम की ओर से नगर निगम को नुकसान पहुंचाने वाले 36 अनाधिकृत विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई. बता दें यदि एजेंसियां होर्डिंग्स के लिए मंजूरी नहीं लेती हैं या विज्ञापन शुल्क का भुगतान नहीं करती हैं तो निगम विज्ञापन राजस्व से वंचित रह जाता है.


(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)



यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में आसमान से बरस रही आग, पारा 45 डिग्री के पार, रेड अलर्ट जारी