Adampur-Andheri By Election 2022: अंधेरी ईस्ट सीट पर करीब 32 फीसदी मतदान, आदमपुर में 70% से अधिक वोटिंग
ByPoll Voting: हरियाणा की आदमपुर और मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया. अंधेरी ईस्ट सीट पर 31.74 फीसदी तो वहीं आदमपुर सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. काउंटिंग 6 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 31.74 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. बीजेपी उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के अब आराम से जीत जाने की उम्मीद है. इस साल मई में ऋतुजा लटके के पति एवं शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी (पूर्वी) सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था.
हरियाणा में गुरुवार को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार के दबदबे वाला यह क्षेत्र अभी भी उसका गढ़ है या नहीं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा. उपचुनाव में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं की संख्या 1.71 लाख थी. मतों की गिनती छह नवंबर को होगी.
मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में गुरुवार को दोपहर एक बजे तक 16.89 प्रतिशत मतदान हुआ, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस निर्वाचन क्षेत्र के 256 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक बजे तक, 16.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला.’
इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और वे सभी पुरूष हैं, जिन मुख्य दलों ने अपना उम्मीदवार उतारा है, वे भाजपा, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 36 को ‘संवेदनशील’ तथा 39 को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे.
इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और वे सभी पुरूष हैं, जिन मुख्य दलों ने अपना उम्मीदवार उतारा है, वे भाजपा, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 36 को ‘संवेदनशील’ तथा 39 को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे.
हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में पहले चार घंटे में 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ. इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहे इस क्षेत्र में अब भी उसका दबदबा कायम है अथवा नहीं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. इसमें करीब 1.71 लाख पात्र मतदाता हैं. मतों की गिनती छह नवंबर को होगी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.51 फीसद मतदान हुआ. अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से मतदान चल रहा है.
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 9 बजे तक अंधेरी पूर्व सीट पर 3.61 फीसदी मतदान दर्ज किए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में गोकर्णनाथ सीट पर 10.09%, बिहार के मोकामा सीट पर 11.57%, बिहार के गोपालगंज में 9.37% और तेलंगाना मुनुगोडे सीट पर 11.20% मतदान हुए हैं.
शिवसेना प्रत्याशी ऋतुजा रमेश लटके के साथ बाला नादर, मनोज नायक, नीना खेडेकर, फरहाना सिराज सैयद, मिलिंद कांबले और राजेश त्रिपाठी सात उम्मीदवारों के बीच चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना प्रत्याशी ऋतुजा रमेश के खिलाफ छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से चार निर्दलीय हैं.
अंधेरी पूर्व में उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 3.61 फीसदी मतदान हो चुका है. सात प्रत्याशी मैदान में हैं.
शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद यह पहला चुनाव है. ठाकरे समूह के लिए राहत भरी खबर यह है कि एकनाथ शिंदे समूह ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, साथ ही बीजेपी इस चुनाव से हट गई है. 11 मई 2022 को शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी, उद्धव ठाकरे ने इसी सीट से ऋतुजा को प्रत्याशी बनाया है, ऋतुजा लटके शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं, वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, सक्रिय राजनीति में आने से पहले वह बीएमसी में कार्यरत थीं.
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आदमपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर बनाए गए उसके बूथ पर लोगों की भीड़ लगी है, जबकि बीजेपी की टेबल खाली है.
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. राजर्षी शाहू महाराज स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर लोग वोटिंग के लिए लाइन में खड़े नजर आए.
वोट डालने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीटर पर लिखा, ''भव्य आदमपुर के लिए आज मत डालकर उपचुनाव के यज्ञ में अपनी आहुति डाली. आप सब भी भारी मात्रा में अपना मत डालकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें.'' वोट डालने से पहले उन्होंने लिखा था, ''शिवालय से आशीर्वाद लिया. पिता जी युगपुरुष बिश्नोई रत्न स्वर्गीय चौ भजन लाल जी से आशीर्वाद लिया. अब जानता जनार्दन से आशीर्वाद लेने जा रहा हूँ.''
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर में किया मतदान. इस सीट पर उनके बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा की आदमपुर और मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. इन सीटों पर मतगणना छह नवंबर को कराई जाएगी. आदमपुर में उपचुनाव वहां के विधायक कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की वजह से कराया जा रहा है. वहीं मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन की वजह से हो रहा है.
बैकग्राउंड
हरियाणा की आदमपुर और मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा. मतगणना छह नवंबर को कराई जाएगी. इन सीटों पर उपचुनाव विधायकों के दलबदल या उनकी मौत होने पर कराया जा रहा है. इन चुनावों को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों से पहले लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. हालांकि इन सीटों के परिणाम का वहां की सरकारों के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
आदमपुर का मुकाबला
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर चुनाव कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वो इस साल अगस्त में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने बिश्नोई के बेटे भव्य को इस सीट पर टिकट दिया है. आदमपुर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार की परंपरागत सीट है. पिछले करीब पांच दशक से इस सीट भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है.
भव्य बिश्नोई ने 2019 का लोकसभा चुनाव हिसार सीट से लड़ा था. लेकिन, वह चुनाव हार गए थे. उन्होंने भी अगस्त में कांग्रेस छोड़ दी थी. इस बार आदमपुर में भव्य का मुकाबला कांग्रेस के जयप्रकाश, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) कुरड़ाराम नंबरदार और आम आदमी पार्टी के सतेंदर सिंह से है.
अंधेरी ईस्ट सीट पर मुकाबला
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है. यह चुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके की मौत की वजह से कराया जा रहा है. लटके का 11 मई को दुबई में निधन हो गया था. इस उपचुनाव में शिवसेना ने उनकी पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है. एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था. अंधेरी ईस्ट में ऋतुजा लटके को एनसीपी और कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. अंधेरी ईस्ट सीट पर ऋतुजा लटके का मुकाबला चार निर्दलीय उम्मीदवारों से है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -