(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: BJP विधायक नितेश राणे पर एक और FIR, हेट स्पीच से जुड़ा है मामला
Nitesh Rane News: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे पर अमरावती में हेट स्पीच के आरोप में एक और मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले, राणे के विवादित बयानों पर AIMIM ने कार्रवाई की मांग की थी.
Nitesh Rane News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे पर अब एक और केस दर्ज हो गया है. हेट स्पीच मामले में अब अमरावती के अचलपुर पुलिस स्टेशन में इमरान खान असलम खान की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसकी जानकारी अमरावती एसपी विशाल आनंद ने दी है.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता नितेश राणे आए दिन विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही संगोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा था कि केवल 24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी दे दी जाए, तो वह अपनी ताकत दिखा देंगे. वहीं, इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि लोगों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे. उनके इस बयान पर राजनीतिक पार्टी AIMIM के अलावा अन्य मुस्लिम संगठनों ने भी आपत्ति दर्ज की थी.
इम्तियाज जलील ने की थी गिरफ्तारी की मांग
वहीं, AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने मांग की थी कि नितेश राणे पर केवल FIR न हो, बल्कि कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने कहा था कि अल्यसंख्यकों के खिलाफ विवादित बयानबाजी देने वालों पर 60 FIR दर्ज होने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
नितेश राणे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ज़ी न्यूज में एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि विवादित बयान देने के बाद भी नितेश राणे अभी तक कैसे बचे हुए हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि नितेश राणे एक कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक हैं. बीजेपी भी हिन्दुत्ववादी पार्टी है. हालांकि, नितेश राणे के कुछ बयान ऐसे हैं, जिनका समर्थन नहीं किया जा सकता. पार्टी की ओर से उनके ऐसे बयानों का किसी ने समर्थन नहीं किया.
नितेश राणे के पिता ने भी नहीं किया समर्थन
वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नितेश राणा ने खुद भी सफाई पेश की थी कि वह ऐसा नहीं कहना चाहते थे. उनके पिता नारायण राणे भी वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि इस प्रकार के बयान नहीं दिए जाने चाहिए. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज तक जहां भी गलत बयानबाजी हुई है, हमने कभी ये नहीं देखा कि व्यक्ति कौन है, हमेशा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उनके खिलाफ FIR की गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: MVA में कब तक साफ होगी सीट बंटवारे की तस्वीर? सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा अपडेट