'हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं, अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में...', बीजेपी को घेर नाना पटोले का बड़ा दावा
Maharashtra News: नाना पटोले ने हाथरस की घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.
Nana Patole on Hathras Stampede: हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. साथ ही कई घायल हो गए. इस हादसे को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने घटना को लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हमारे सामने है और हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, "मृतकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान उन्हें हाथरस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने संवेदना व्यक्त किया. फिर भाषण करने लगे. भाषण के अंत मे उन्होंने बोला कि मुझे खुशी हुई. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए की उनको किस बात की खुशी हुई."
इसके साथ ही नाना पटोले ने कहा, "हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक हम राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए नही देखेंगे. तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
'राहुल गांधी करते हैं जातिगत जनगणना की बात'
उन्होंने आगे कहा, "हमारे सामने अब विधानसभा चुनाव है. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि हम 2029 के बाद जनगणना करेंगे. (महिला आरक्षण) जब तक केंद्र सरकार पूरे देश मे जनगणना नहीं कराएगी, तब तक शोषित वंचित को न्याय नही मिलेगा.
'डिप्टी सीएम ने पेश किए झूठे आंकड़े'
इसके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष महाराष्ट के डिप्टी सीएम को घेरेत हुए कहा, "कल विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्य के युवाओं को एक लाख नौकरी देने का काम किया. जूठे आंकड़े पेश किए गए. आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में ड्रग आ रहा है और इंडस्ट्री जा रहा है. कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो अच्छे नही. सच्चे दिन लेकर आएगी."
ये भी पढ़ें