Nawab Malik Arrested: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं झुकेगा नहीं...'
Nawab Malik Arrested: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि वो डरेंगे नहीं. उन्होंने कहा, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं डरूंगा नहीं, लड़ूंगा और जीतूंगा.
Nawab Malik's First Reaction After Arrest: एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को ईडी (ED) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ईडी बुधवार सुबह नवाब मलिक के घर पूछताछ के लिए पहुंची और उसके बाद उन्हें साथ ही ले गई. पूछताछ के बाद ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ED के दफ्तर से बाहर आए और वहां इकट्ठा अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि वो डरेंगे नहीं.
उन्होंने कहा, 'मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं डरूंगा नहीं, लड़ूंगा और जीतूंगा.' नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद ईडी मेडिकल के लिए लेकर गई. इस दौरान नवाब मलिक वहां मौजूद अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर मजबूती के साथ खड़े रहने का संदेश देते दिखे. समर्थकों को देखकर नवाब मलिक ने हाथ उठाकर मुट्ठी बंद कर मजबूती से साथ खड़े रहने का संदेश दिया. इसे लेकर नवाब मलिक के ऑफिस से भी प्रतिक्रिया सामने आई. नवाब मलिक के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया 'मैं झुकेगा नहीं.'
Main jhukega nahi! #WeStandWithNawabMalik pic.twitter.com/c5qfBN6OS0
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे समर्थक
ईडी बुधवार सुबह ही नवाब मलिक को पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई थी. तब ही से पार्टी कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर जमा होना शुरू हो गए थे. जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई एनसीपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी.
#WATCH | NCP workers gather outside the Enforcement Directorate office in Mumbai and raise slogans after the arrest of party leader and Maharashtra minister Nawab Malik. He has been arrested in connection with Dawood Ibrahim money laundering case. pic.twitter.com/cY6FDytpZq
— ANI (@ANI) February 23, 2022
क्यों हुई नवाब मलिक की गिरफ्तारी
हाल ही में NIA ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. NIA को जानकारी मिली थी कि दाऊद एक अंतरराष्ट्रीय टेरर नेटवर्क चला रहा है जिसका नाम D-कंपनी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दाऊद अपने इस नेटवर्क से हथियारों की तस्करी, नार्को टेरोरिज्म, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग, फेक इंडियन नोट को सर्कुलेट करने जैसे गैरकानूनी काम कर रहा है.
NIA ने अपनी FIR में यह भी कहा है कि दाऊद ने स्पेशल यूनिट बनाया है जो कि भारत के नेता, व्यापारी और दूसरे बड़े लोगों को निशाना बना सकती है. इसके लिए विस्फोटक, ख़तरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हीं दोनों FIR के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
इसी को लेकर बीते दिनों ईडी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी. अब इसी मामले को लेकर ईडी ने नवाब मलिक से पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें