Maharashtra News: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में लू लगने से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान लिंबराज सुकाले की खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई. राज्य में दो दिन में लू लगने से हुई यह दूसरी मौत है. इससे पहले मंगलवार को जलगांव के 27 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी.


उस्मानाबाद उप जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जीवन वैंडने ने कहा, 'उपलब्ध जानकारी के अनुसार सुकाले बृहस्पतिवार सुबह से अपने खेत में काम कर रहा था. दोपहर में उसने अपने साथी कामगारों के साथ थोड़ी देर का ब्रेक लेकर पानी पिया, लेकिन वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा.' किसान मुंबई से 400 किलोमीटर दूर स्थित उस्मानाबाद की कलांब तहसील के हसेगांव गांव का रहने वाला था.


उन्होंने कहा, 'प्रथम दृष्टया, उसकी मृत्यु लू लगने के कारण हुई. जब उसे अस्पताल लाया गया तो हमें उनकी मृत्यु का कोई अन्य कारण नहीं मिला.' भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, उस्मानाबाद में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


धूप में काम करने वाले मजदूरों को लेकर खासी चिंता


श्रम मंत्रालय को भी उसी निर्देश का पालन करने और धूप के सीधे संपर्क से बचने के लिए बाहर मजदूरों को शामिल करने से बचने की सलाह दी गई है. सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार और आग की घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए, अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है.


आईएमडी ने कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अप्रैल के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. बताते चलें कि देश का राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश चिलचिलाती धूप से त्रस्त हैं. अधिक तापमान बढ़ने कई तरह की बीमारियों के भी बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra News: 'परिक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को लेकर NCP का बीजेपी पर निशाना, कहा- PM मोदी कब करेंगे ‘परेशानी पे चर्चा’?


Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियां हुईं खत्म, मास्क नहीं लगाने वालों पर नहीं लगेगा जुर्माना