Monsoon Alert: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आई खुशखबरी
Mumbai Monsoon Alert: महाराष्ट्र में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.
![Monsoon Alert: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आई खुशखबरी Heatwave in Maharashtra Cyclone Remal Alert IMD Rain Forecast in Pune Nashik Mumbai Monsoon Updates Monsoon Alert: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आई खुशखबरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/fcc55dbea0fb3257b6d6eb7b3e1f58ae1716785789779359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Rain Forecast: महाराष्ट्र में बढ़ती गर्मी के कारण मानसून के जल्द आने के संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ राज्य में गर्मी बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर मानसून आगे बढ़ रहा है. मानसून 31 मई को केरल में प्रवेश करने की संभावना है. मुंबई और कोंकण में 10 जून के बीच मानसून आने की संभावना है. 15 जून तक मराठवाड़ा, विदर्भ समेत नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर में मानसून आने की उम्मीद है. इस बीच संभावना है कि मानसून से पहले कुछ दिनों में भीषण गर्मी बढ़ेगी.
चक्रवात 'रेमल' पश्चिम बंगाल के तट से टकरा गया है. इसके चलते महाराष्ट्र में भी कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है. कोंकण तट पर समुद्र की लहरें उफान मार रही हैं. मुंबई समेत कोंकण, खानदेश, मध्य महाराष्ट्र के 27 जिलों में कई हिस्सों में तट पर ऊंची लहरें देखी जा रही हैं. 1 जून तक गर्मी जैसे हालात बने रहने की संभावना है. राज्य के 18 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर है. यवतमाल का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि जलगांव का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में लू का अलर्ट
महाराष्ट्र समेत देशभर में तापमान काफी बढ़ गया है. देश के कई राज्यों में लू का अलर्ट दिया गया है. इसके 10 जून के आसपास मुंबई के साथ-साथ कोंकण में प्रवेश करने की संभावना है. कोंकण में पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने 15 जून के दौरान खानदेश, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर जिलों के साथ-साथ मराठवाड़ा और विदर्भ में भी मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है. 20 जून तक पूरे महाराष्ट्र में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है.
चक्रवात की गति 130 किमी प्रति घंटे से अधिक
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात रेमल की गति 130 किमी प्रति घंटे से अधिक होने की आशंका है. तूफान आज पश्चिम बंगाल तट को पार कर बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा. तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा में एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. चक्रवात रेमल के मद्देनजर बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दस पड़ोसी राज्यों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)