Mumabi Rain: मुंबई में गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश, कई जगह जाम हुआ ट्रैफिक, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
Mumbai News: मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि 9 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी और भारी बारिश होगी. वहीं 10 से 12 सिंतबर तक छिटपुट जगहों पर भारी बारिश होगी.
मुंबई (Mumbai) के कई इलाकों में गुरुवार को जमकर बादल गरजे और तेज बारिश हुई. इससे शाम पांच बजे ही कई इलाकों में अंधेरा छा गया. इस वजह से कई जगह ट्रैफिक जाम भी देखा गया. गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे आंधी आई और बारिश हुई.यह नवी मुंबई के कोपरखैरणे और घनसोली इलाके में देखी गई. इसके बाद पूरे नवी मुंबई, थाणे, बोरीवली और अंधेरी में तेज आंधी आई और बारिश हुई.
कहां कहां हुई बारिश
शाम को आई आंधी और पानी ने उन लोगों के उत्साह को ठंडा कर दिया जो अनंत चतुर्थी से पहले गणपति के दर्शन करते पंडालों में जाने की योजना बना रहे थे. अनंत चतुर्थी आज मनाई जा रही है. गुरुवार को माउंट मैरी फीस्ट डे भी था. इसे देखते हुए बहुत से लोगों से चर्च जाकर प्रार्थना करने की योजना बनाई थी. लेकिन बारिश ने उनकी योजना नहीं पूरी होने दी. बहुत से लोगों ने बताया कि आंधी तूफान और बारिश की वजह से कई जगह रौशनी कम हो गई. इससे कई जगह जाम लग गया. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, ''बहुत कम दृष्यता थी. इससे गरम मसाला होटल पर बहुत ही भीषण जाम (अरोली टोल नाका से रबाले जाते हुए )लग गया.यह बहुत ही भयंकर था. मुझे अरोली टोल नाका से गरम मसाला सिग्नल पास करने में 45 मिनट लग गए''
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि 9 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक 10 सितंबर से 12 सिंतबर तक छिटपुट जगहों पर भारी बारिश होगी.इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा अगले चार दिन का मौसम
गुरुवार को बीते 24 घंटे (सुबह साढ़े बजे) में मौसम विभाग ने अपने कोलाबा और सांता क्रूज सेंटर पर क्रमश: 32.6 एमएम और 26.4 एमएम बारिश दर्ज की थी. इन सेंटरों में इस सीजन में अबतक क्रमश: 1720 और 2226 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
Ganpati Visarjan 2022 Live: अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन के बीच समुद्र में हाईटाइड शुरू