Mumbai and Thane Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में 21 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही दोनों शहरों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी के अनुसार रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए 20-21 जून को भारी बारिश के अनुमान के साथ ही ऑरेंज अलर्ट से संबंधित चेतावनी जारी की गई थी.


इसके साथ ही आईएमडी ने अनुमान जताया है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. वहीं 
आईएमडी मुंबई ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि सांताक्रूज में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  कोलाबा में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


पिछले 24 घंटों में सोमवार को सुबह 8 बजे तक, मध्य मुंबई में औसत वर्षा 43.01 मिमी दर्ज की गई है. आईएमडी मुंबई के अनुसार, 1 जून से कोलाबा वेधशाला ने 219 मिमी की कुल बारिश दर्ज की, जबकि सांताक्रूज वेधशाला में कुल 127.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की तरफ से बारिश के देखते हुए मछुआरों को भी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 19 जून से 22 जून तक तेज मौसम रहने की संभावना है.


Maharashtra: फंसाने की बात कहकर वसूली कर रही थी लिव इन पार्टनर की बहन, इसलिए बीमार हुए धनंजय मुडे- पुलिस


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आईएमडी मौसम संबंधी अलर्ट के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है, जिनमें हरा (कोई चेतावनी नहीं), पीला (नजर रखो), ऑरेंज (सतर्क रहो) और लाल (गंभीर चेतावनी) रंग शामिल हैं.


Maharashtra MLC Election: राज्यसभा चुनाव की तरह दिलचस्प होगा महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव, मजबूत स्थिति के बाद भी एमवीए में खलबली क्यों?