(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: दिग्विजय सिंह की याचिका पर राजगढ़ के BJP सांसद को नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला?
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. दिग्विजय सिंह ने चुनाव के नतीजे को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने राजगढ़ सीट के लोकसभा चुनाव के नतीजे को चुनौती दी थी. उनकी याचिका पर अब हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और बीजेपी नेता रोडमल नागर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिग्विजय सिंह को रोडमल नागर ने 1.46 लाख वोटों के अंतर से हराया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी याचिका में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था और हाई कोर्ट से बीजेपी नेता के चुनाव को निरस्त घोषित करने की अपील की थी. हाई कोर्ट की इंदौर पीठ के जस्टिस हिरदेश ने बुधवार को चुनाव आयोग और नगर को नोटिस जारी किया. अब इस मामले में सुनवाई 17 सितंबर को होगी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का नहीं हुआ पालन - दिग्विजय
दिग्विजय सिंह की याचिका में कहा गया कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने ईवीएम की इस्तेमाल हो चुकी मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर के परीक्षण और सत्यापन के लिए 1 जून को एसओपी जारी की थी. याचिका में आरोप लगाया गया कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया. दिग्विजय ने कहा कि इससे राजगढ़ के चुनाव नतीजे प्रभावित हुए हैं.
दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आय़ोग से मांगी यह जानकारी
दिग्विजय सिंह ने अपनी याचिका में वीवीपीएटी यूनिट के रखरखाव पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने दावा किया कि इसमें इस्तेमाल होने वाले एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर के सोर्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. अपनी याचिका में दिग्विजय सिंह ने हाई कोर्ट से अपील की कि राजगढ़ के लोकसभा सांसद के रूप में रोडमल नागर के निर्वाचन को अमान्य घोषित कर दिया जाए. उन्होंने चुनाव आयोग से इस निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनावों का पूरा रिकॉर्ड और साथ ही ईवीएम से संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी मांगी है.
ये भी पढ़ें- MP: मोबाइल देखने से मना करने पर बच्चों ने माता-पिता पर करा दी FIR, अदालत पहुंच गया मामला, फिर क्या हुआ?व