Palghar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) के एक लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल (principal of law college) ने कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब पहनने के विवाद के बाद हिजाब पहनने के लिए प्रबंधन की ओर से परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. संस्था के प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है.


कॉलेज में कर रहीं थी असहज महसूस
अपने त्याग पत्र में, विरार में 'विवा कॉलेज ऑफ लॉ' की प्राचार्य के रूप में कार्यरत बट्टुल हमीद ने दावा किया कि वह इस पद को छोड़ रही है क्योंकि वह असहज और घुटन महसूस कर रही थी. बट्टुल हमीद ने दावा किया कि हिजाब पहनना पहले कभी कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन कर्नाटक में विवाद के बाद ही यह बड़ा मुद्दा बन गया. बट्टुल हमीद ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन ने अन्य स्टाफ सदस्यों को उनके साथ सहयोग नहीं करने का निर्देश दिया था. बात यहां तक बढ़ गई कि उनके निजी सहायक भी नियमित काम में उनकी मदद नहीं कर रहे थे.


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम ,जानिए- मुंबई, पुणे समेत तमाम शहरों में आज कितना महंगा हुआ Fuel


कुछ महीने पहले हुआ था पड़ोसी जिले में विवाद
विवा कॉलेज ऑफ लॉ के प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दाऊदी बोहरा समुदाय की कई छात्राओं ने हिजाब पहना था और उन्होंने कभी इस पर आपत्ति नहीं की थी. आपको बता दे कुछ महीने पहले पड़ोसी जिले ठाणे के भिवंडी के एक स्कूल के दो शिक्षिकाओं को हिजाब पहनकर काम पर आने से रोक दिया गया था. हालांकि, स्थानीय नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया.इस मामले में  निर्वाचित प्रतिनिधियों ने राज्य के शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की थी.


यह भी पढे़ं-


Maharashtra Politics: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- जेल में डाल दें मुझे, लेकिन मेरे परिवार को प्रताड़ित ना करें