Hillary Clinton Aurangabad Visit: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) मंगलवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad)जिले में पहुंचीं जहां वह बुधवार को विश्वप्रसिद्ध एलोरा (World Famous Ellora Cave) की गुफाओं को देखने जाएंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क्लिंटन दो दिनों से गुजरात यात्रा पर थीं. वह मंगलवार दोपहर यहां पहुंचीं और खुलताबाद शहर के लिए रवाना हुईं जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी.अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वह घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी जो देश में 12 वां ज्योतिर्लिंग है और एलोरा की गुफा जाएंगी.


100 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात
उन्होंने बताया कि उनकी औरंगाबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. क्लिंटन ने सोमवार को दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा वित्त पोषित सेल्फ एम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन में लड़ाई के मकसद से महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड’ की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि यह कोष जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिलाओं और समुदायों को सशक्त करेगा और नए आजीविका संसाधन और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा.


क्लिंटन की ‘कच्छ के छोटा रण’ में मजदूरों से मुलाकात
उन्होंने एक ट्रेड यूनियन के तौर पर सेवा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था. क्लिंटन ने सोमवार को गुजरात में ‘कच्छ के छोटा रण’ में नमक के मैदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की और नमक बनाने की विधि तथा उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में जाना.


ये भी पढ़ें: Shakuntala Express Train: आजाद भारत के इस रेलवे ट्रैक पर आज भी है अंग्रेजों का कब्जा, हर साल देना पड़ता है करोड़ों का लगान