राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण को लेकर आई है ये खबर, अब...
Kalicharan News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने के आरोप में हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज को वर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को कथित तौर अपशब्द कहने के आरोपी हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को वर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. एक अधिकारी ने बताया गया कि महात्मा गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha) में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया गया. उसे रायपुर से वर्धा लाया गया था.
पुलिस के उप-संभागीय अधिकारी पीयूष जगताप ने बताया कि कालीचरण को छत्तीसगढ़ के रायपुर से सुबह करीब 5 बजे यहां लाया गया. इसी तरह के एक मामले में उसे रायपुर की जेल में रखा गया था. कालीचरण महाराज को वर्धा के स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बीते साल दिसंबर में रायपुर पुलिस ने कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से कालीचरण गेस्ट हाउस में छिपा था. इससे पहले बीते शुक्रवार को पुणे की अदालत ने एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में कालीचरण को शुक्रवार को जमानत दे दी थी. कालीचरण को इस मामले में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद उसे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल भेज दिया गया था जहां 26 दिसंबर 2021 को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के खिलाफ कथित ‘आपत्तिजनक’ भाषा के प्रयोग करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कालीचरण के वकील अमोल डांगे ने बताया कि शुक्रवार को अदालत ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शुक्रवार को जमानत दी और 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था.