Maharashtra News: महाराष्ट्र के हिंगोली में इस्लाम धर्म के संबंध में व्हाट्सएप पर भेजे गए आपत्तिजनक संदेश को लेकर एक व्यवसायी के घर पर पथराव करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मोंढा में रविवार (15 दिसंबर) की शाम को हुए पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) राजकुमार केंदरे (54) भी घायल हुए हैं.


उन्होंने बताया कि 50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया और वे व्यापारी कैलाश काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे. काबरा ने इस्लाम के बारे में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश भेजा था. जब राजकुमार केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
 
20 अन्य लोगों की तलाश जारी 
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया.  अधिकारी ने बताया कि राजकुमार केंदरे की ओर से वासमत पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पकड़े गए लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास, दंगा, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में शामिल अन्य 20 लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.


पिछले महीने भी जलगांव में एकादशी की पूजा के दौरान दो गुटों में तनाव और पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. पुलिस का कहना था कि दो समुदाय के बच्चों के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था. कुछ अपशब्द कहने की वजह से विवाद पैदा हुआ था. इस मामले का वीडियो भी सोशल  मीडिया पर वायरल हुआ था.



ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने 33788 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश कीं, लाडकी बहन योजना के लिए कितने रुपये?