Maharashtra Earthquake Latest News: महाराष्ट्र के हिंगोली में आज सुबह 07:14 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. इसके अलावा परभणी और नांदेड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.


मार्च में भी आया था भूंकप
इससे पहले 21 मार्च को भी हिंगोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 10 मिनट के अंतराल में 2 बार धरती डोली थी. भूकंप का पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर आया तो वहीं भूंकप का दूसरा झटका 6 बजकर 19 मिनट पर महसूस किया गया. पहले भूकंप के झटके की तीव्रता 4.5 दर्ज हुई थी तो वहीं दूसरे झटके की रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई थी. जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे.


भूकंप का पहला झटका तो तेज था जिससे सो रहे लोग भी जाग गए थे और अपने घरों से बाहर निकल आए थे. इस दौरान किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.


क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि पृथ्वी पर 4 प्रमुख परतें हैं, जिनको आउटर कोर, इनर कोर, क्रस्ट और मेंटल कहते हैं. पृथ्वी के नीचे ये प्लेट्स घूमती रहती हैं. इनके आपस में टकराने से पृथ्वी के नीचे कंपन होती है और जब ये प्लेट्स खिसकती है तो भूकंप के झटके महसूस होते है. इसी जगह पर भूकंप का ज्यादा असर रहता है और अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती है तो भूकंप के झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं.


ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता?
रिक्टर स्केल के जरिए भूकंप की तीव्रता का पता लगाया जाता है. रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक भूकंप के झटकों को मापते हैं. भूकंप के दौरान पृथ्वी के नीचे से ऊर्जा तरंगे निकलती है जिसे रिक्टर स्केल के जरिए मापते हैं. इसी से पता चलता है कि भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र कहा था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कौन सबसे मजबूत, किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? समझें समीकरण