Kalyan Hoarding Collapsed: महाराष्ट्र में फिर गिरा होर्डिंग, ठाणे के कल्याण में 3 गाड़ियों को नुकसान
Kalyan Hoarding Collapsed: मुंबई के पास कल्याण इलाके में विशाल होर्डिंग गिरने की घटना सामने आई है. यह घटना तेज हवा और बारिश के बीच हुई है. इस हादसे में दो लोग घालय हुए हैं.
Kalyan Hoarding Collapsed News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास ठाणे के कल्याण इलाके में होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठाणे के कल्याण इलाके के सहजानंद चौक पर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट के करीब लकड़ी का विशाल होर्डिंग गिर गया. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर मौजूद शेष लोग वहां से भागने में कामयाब रहे.
#WATCH | Maharashtra: A wooden hoarding collapsed at Sahajanand Chowk of Kalyan in Thane at 10:18 am this morning. No casualties reported, 3 vehicles were damaged in the incident.
— ANI (@ANI) August 2, 2024
(Source: District Information Officer, Thane) pic.twitter.com/daMjcqFhOi
सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि होर्डिंग गिरते वक्त वहां पर खड़े लोग भागने में सफल रहे, जबकि एक आटो चालक और वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को चाटें आई हैं.
कोई हताहत नहीं - तहसीलदार
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद कल्याण डोंबिवली नगरपालिका के कर्मचारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच और सहजानंद चौक पर गिरे होर्डिंग को हटा दिया. कल्याण एरिया के तहसीलदार सचिन शेजल ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. राहत कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे कोई नहीं दबा है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कल्याण सहित कई इलाकों में भारी पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश जारी है. शुक्रवार को कल्याण इलाके में जिस समय होर्डिंग गिरने की घटना हुई, उस सयम भी वहां पर तेज बारिश हो रही थी. मौसम विभाग ने इन इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है.
जितेंद्र आव्हाड पर हमला मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, स्वराज्य संगठन के महासचिव सहित 2 की तलाश