Holi Special Trains:  रंगों के त्योहार होली (Holi) पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने खास व्यवस्था की है. दरअसल यात्रियो के लिए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाई जा रही है.गौरतलब है यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा ये होली स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, यूपी, बिहार, मुंबई, जयपुर सूरत सहित कई अन्य जगहों से स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएंगी.   


मध्य रेलवे मुंबई और ठोकुर (कर्नाटक) के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है


बता दें कि मध्य रेलवे मुंबई और ठोकुर (कर्नाटक) के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ट्रेन नंबर 01017 / 01018 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 16.03.22 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. ”



मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से होली 'सुपरफास्ट ट्रेनें' चलेंगी


वहीं अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से होली 'सुपरफास्ट ट्रेनें' चलाने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने कहा, "इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग 2 मार्च से यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई थी."


Maharashtra Job Alert: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी, अप्लाई करें और पाएं महीने के 70 हजार तक कमाने का मौका


पश्चिमी रेलवे भी चला रहा विशेष किराए पर होली स्पेशल ट्रेनें


वहीं पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली, मुंबई सेंट्रल-जयपुर के बीच विशेष किराए पर कई होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा, मध्य रेलवे ने मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों के 22 फेरे और मुंबई/पुणे और मऊ/करमाली/दानापुर के बीच एक दर्जन से अधिक फेरे चलाने की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में गर्मी की मार, मुंबई में तापमान ने तोड़ा 65 साल का रिकॉर्ड, जानें- मौसम का पूरा हाल